यह भी पढ़ें
युवक शाम तक ठीक था, सुबह उसका शव कब्रिस्तान में मिला तो मच गया कोहराम
जिसके बाद सात दिन के बच्चे को लेकर पीड़िता थाने पहुंची। वहीं थाने में पहुंचे ससुर ने अपने सिर से पगड़ी उतार कर महिला के पैरों में रख दी। पुलिस और परिजनों द्वारा समझाने के बाद महिला वापस अपने ससुराल चली गई। यह भी पढ़ें
सोनम गुप्ता बेवफा है… के बाद भारतीय नोटों पर इस लड़की का नाम और
काम हो रहा वायरल क्या है पूरा मामला मेरठ के सरूरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाली महिला का निकाह 4 साल पहले ही बागपत के एक युवक से हुआ था। महिला के अनुसार, बुधवार की सुबह उसका शौहर बाजार से बादाम लाया था। वहीं जब उसे यह थैला खोलकर देखा तो बादाम में कीड़े थे। जब इसकी शिकायत की तो उसका शौहर उखड़ गया और बहस शुरु हो गई। वहीं बात इतनी बढ़ गई कि शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक बोल दिया। यह भी पढ़ें