scriptइस वजह से मेजर ने कर दी थी शैलजा की हत्या- देखें तस्वीरें | Patrika News
नोएडा

इस वजह से मेजर ने कर दी थी शैलजा की हत्या- देखें तस्वीरें

दिल्ली में मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या का खुलासा हो गया है

नोएडाJun 25, 2018 / 10:34 am

sharad asthana

Shailza Dwivedi
1/6

35 साल की शैलजा द्विवेदी मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थीं।

Shailza Dwivedi
2/6

शैलजा और अमित द्विवेदी की शादी 2009 में हुई थी। उनका एक छह साल का बेटा भी है।

Shailza Dwivedi
3/6

2015 में अमित की पोस्टिंग नागालैंड के दीमापुर में थी। वहां आरोपी मेजर हांडा उनका पड़ोसी था। उस दौरान शैलजा और निखिल की दोस्ती हुई थी।

Shailza Dwivedi
4/6

मिसेज इंडिया अर्थ 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली शैलजा पति अमित के साथ दो माह पहले दिल्ली आ गई थी। इस बीच आरोपी मेजर उन्हें परेशान करता रहा।

Shailza Dwivedi
5/6

मेजर हांडा ने शैलजा से मिलने दीमापुर से दिल्ली आया था। शनिवार सुबह कार में शादी को लेकर निखिल की शैलजा से बहस हुई, जिसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी।

Shailza Dwivedi
6/6

शैलजा को सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग और बॉलीवुड गाने सुनना पसंद था। उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी।

Hindi News / Photo Gallery / Noida / इस वजह से मेजर ने कर दी थी शैलजा की हत्या- देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.