यह भी पढ़े – मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी के लिए योगी सरकार का अहम फैसला, जारी किए ये निर्देश कुत्ते के हमले से लोगों में मचा हड़कंप बता दें कि दादरी के रेलवे रोड पर सब्जी मंडी कस्बे की सबसे व्यस्त जगह है। कल दोपहर 3:00 बजे के करीब एक आवारा कुत्ता वहां घूमता हुआ आया और उसके सामने जो भी आया उसे काटना शुरू कर दिया जिसे देख वहां उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। कुत्ते से आतंकित लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने डंडा निकाल कर के कुत्ते को भगाने की कोशिश की तो कई लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन कुत्ता किसी के हाथ नहीं आया और वहां से भाग गया। लोग इसकी शिकायत करने नगर निगम के दफ्तर भी पहुंचे लेकिन उन्हें वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला जो इस पागल कुत्ते को पकड़ता।
यह भी पढ़े – नेताजी के जाने से गम में डूबे अखिलेश यादव, Tweet कर बोले- ‘पहली बार लगा बिन सूरज उगा सवेरा’ आठ लोगों को लग सका रेबीज इंजेक्शन उधर, कुत्ते के हमले में घायल हुए लोग जब इलाज कराने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर पहुंचे तो वहां केवल 8 लोगों को रेबीज का इंजेक्शन लग पाया। इसके बाद रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के प्रभारी संजीव सरस्वत ने बताया कि इस प्रकार की घटना कुत्ता पागल हो जाने के बाद ही करता है। सब्जी मंडी में पागल कुत्ते को काटने से 8 लोगों को इंजेक्शन लगाए गए हैं, बाकी लोगों को अगले दिन बुलाया गया है, क्योंकि इस तरह के मरीज कम ही आते हैं, इसलिए रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक कम ही रखा जाता है। कुछ लोगों ने बाजार से खरीद कर इंजेक्शन लगवा लिए इंजेक्शन लगवा लिये हैं।