ये भी पढ़ें:
नोएडा से बेहद नजदीक हैं ये हिल स्टेशन, चुभती गर्मी में आपको कर देंगे तरोताजा, एक बार जरूर जाएं मई में बढ़े थे रेट गौरतलब है कि कंपनियों की तरफ से 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपए का इजाफा किया गया था। वहीं, मई में घरेलू LPG गैस सिलेंडर के रेट दो बार बढ़ाए गए थे। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के रेट में 7 मई को 50 रुपए का इजाफा किया गया था। जबकि 19 मई को भी 3.50 रुपए बढ़ाए थे। लेकिन, फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है।
200 रुपए सब्सिडी आपको बता दें कि सिलेंडर के दाम कम होने के साथ ही आज से गैस सब्सिडी (Gas Subsidy) भी मिलेगी। दरअसल घरेलू LPG के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन कुछ दिन पहले ही सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए प्रति सिलेंडर की गैस सब्सिडी (Gas Subsidy) देने का ऐलान किया था। ऐसे में अब ये सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर पर मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव संभालेंगी आजमगढ़ की कमान, BJP और BSP को देंगी कांटे की टक्कर जानें अन्य शहरों में रेट 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर आज यानी 1 जून से 135 रुपए सस्ता हो गया है। जिसके बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 2354 की जगह 2219 रुपए मिलेगा। मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपए का मिलेगा। कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपए का मिलेगा। जबकि चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपए का 19 किलो वाला सिलेंडर मिलेगा।