नोएडा

VIDEO: बारिश के मौसम में Hair Fall और चिपचिपे बाल से छुटकारा, साथ ही लंबे बाल और शाइनिंग के लिए Hair Expert की Tips

Monsoon में बालों का रखें खास ख्याल और चिपचिपे होने से बचाइए
इन टिप्स के साथ रखें बालों का ख्याल, नहीं होगी रूखेपन और डैंड्रफ की परेशानी
बारिश के मौसम में Hair Expert ने Hair Colour से बचने की दी सलाह

नोएडाJul 13, 2019 / 12:16 pm

Ashutosh Pathak

VIDEO: बारिश के मौसम में Hair Fall और चिपचिपे बाल से छुटकारा, साथ ही लंबे बाल और शाइनिंग के लिए Hair Expert की Tip

नोएडाबारिश ( barish ) से जहां मौसम सुहाना हो जाता है वहीं गर्मी से भी राहत मिलती है। लेकिन इस मौसम में स्वास्थ्य का भी काफी ख्याल रखना होता है। साथ ही बारिश के मौसम में बालों को लेकर भी काफी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही मॉनसून ( monsoon ) में बालों को सबसे ज्यादा किसी चीज से बचाना चाहिए। हेयर फॉल ( hair fall ) की समस्या से कैसे पाए हमेशा के लिए छुटकारा, बालों में कलर कराना कितना सही है। बालों को खुला रखें या बांध कर रखें। ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब जानेंगे आयुर्वेदिक डॉक्टर अनु जायसवाल से। जिन्होंने दवाई और केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह खान-पान को बेहतर करने के साथ ही बालों को हेल्दी ( Hair Care Tips ) रखने के कई टिप्स दिए।

डॉक्टर अनु जायसवाल बताती हैं कि बारिश के मौसम में बालों को Extra Care की जरूरत होती है। इस मौसम में बारिश के साथ उमस भी रहती है, जिससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं और उनमें नमी रहती है। इसकी वजह से बाल अपनी नेचुरल ब्‍यूटी खो देते हैं। बालों का झड़ना और दोमुंहे बालों जैसी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में बालों को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। कुछ आसान तरीकों से आप इन दिक्‍कतों से निजात पा सकती हैं।

Hindi News / Noida / VIDEO: बारिश के मौसम में Hair Fall और चिपचिपे बाल से छुटकारा, साथ ही लंबे बाल और शाइनिंग के लिए Hair Expert की Tips

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.