दरअसल, बाहरी प्रत्याशी को इस सीट पर न उतारने की मांग पहले से ही कांग्रेसी करते हुए आ रहे थे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में हालही में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में बाहरी प्रत्याशी को इस सीट पर न उतारने की मांग की गई थी।
BIG NEWS: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे ने थामी बागडोर, किया यह काम
यूपी में इन्हें मिला टिकट यूपी में कैराना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने हरेंद्र मलिक को प्रत्याशी बनाया हैै। इनके अलावा बिजनौर से इंदिरा भट्टी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ से बृजेन्द्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोषी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है।
पिता भी हैं कदावर नेता डॉ. अरविंद सिंह चौहान के पिता ठाकुर जयवीर सिंह बसपा से विधायक रहे है। जयवीर सिंह 2007 उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बरौली विधान सभा से चुनाव जीते थे। उसके बाद में जयवीर सिंह भाजपा में शामिल हो गए। फिलहाल ये भाजपा से एमएलसी है। मूलरूप से बुलंदशहर के गांव दानगढ़ के रहने वाले जयवीर सिंह अलीगढ़ पढ़ने आए थे। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए। अब इनका डॉ अरविंद चौहान भी राजनीति में आ गए है।