scriptलोकसभा चुनाव से पहले इन भाजपा सांसदों पर हुई बड़ी कार्रवाई! | lok sabha election 2019 bjp latest news | Patrika News
नोएडा

लोकसभा चुनाव से पहले इन भाजपा सांसदों पर हुई बड़ी कार्रवाई!

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद में भाजपा ने प्रत्याशियों कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।

नोएडाMar 15, 2019 / 10:29 am

virendra sharma

bjp

लोकसभा चुनाव से पहले इन भाजपा सांसदों पर हुई बड़ी कार्रवाई!

नोएडा. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद में भाजपा ने प्रत्याशियों कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा इस बार 73 प्लस का लक्ष्य साध रही है। यहीं वजह है कि पार्टी की तरफ से 2014 में चुने गए सांसदों की कुंडली खंगाली जा रही है। जनता की राय जानने के लिए पार्टी की तरफ से गुप्त मीटिंग की जा रही है। इन मीटिंग में मौजूदा सांसदों व कई स्थानीय नेताओं को दूर रखा गया था।
यूपी में इस बार सपा, बसपा और रालोद गठबंधन से चुनाव लड़ रही है। उपचुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ था। कैराना, फूलपुर, गोरखपुर लोकसभा व नूरपुर विधानसभा सीट भी भाजपा को गवानी पड़ थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यहीं वजह है कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को लेकर कोई कसर नहीं छोड रही है। भाजपा हाईकमान की तरफ से मौजूद सांसदों की नब्ज टटोलने के लिए जगह—जगह जनता के बीच जाकर असलियत जान रहे है।
गुरुवार को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष कैराना पहुंचे। उसके बाद में मेरठ-हापुड़ सीट पर जानकारी ली। हाईकमान को मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। इसके अलावा मौजूदा सांसद सत्यपाल सिंह के खिलाफ विधायक आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके अलावा भाजपा सांसद के खिलाफ ग्रामीणों में रोष की जानकारी हाईकमान को मिली है। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बागपत सीट की जानकारी जुटाई। माना जा रहा है कि यूपी मेंं भाजपा पुरानों की जगह नए चेहरों पर दांव लगा सकती है। वहीं एक लिस्ट भी तेजी के साथ में सोशल मीडिया में वायरल हुर्इ। जिसमें सांसदों के टिकट कटने की संभावना जतार्इ जा रही है।
यह लिस्ट हुई वायरल

सोशल मीडिया में तेजी के साथ लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें संभल- सत्यपाल सिंह सैनी, मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल, बाराबंकी- प्रियंका रावत, उन्नाव- साक्षी महराज, बलिया-भरत सिंह, सलेमपुर- रविंद्र कुशवाहा, कुशीनगर- राजेश पांडेय, भदोही- वीरेंद्र सिंह, राबर्ट्सगंज- छोटेलाल खैरवार, जौनपुर- कृष्णाप्रताप, मछलीशहर- रामचरित्र निषाद, हरिनारायण राजभर, बस्ती- हरीश द्विवेदी, संतकबीरनगर- शरद त्रिपाठी, अकबरपुर -देवेंद्र सिंह, घोसी-हरिनारायण राजभर इलाहाबाद-श्यामाचरण गुप्ता, अंबेडकरनगर- हरिओम पांडेय, बहराइच- सावित्री बाई फूले, श्रावस्ती- दद्दन मिश्रा, *हरदोई- अंशुल वर्मा, मिश्रिख- अंजू बाला, आंवला- धर्मेंद्र कश्यप, इटावा- अशोक दोहरे, फतेहपुर-निरंजन ज्योति, फतेहपुर सिकरी- चौधरी बाबूलाल, हमीरपुर- कुंवर पुष्पेंद्र सिंह, रामपुर- नैपाल सिंह, धौरहरा- रेखा वर्मा है।

Hindi News / Noida / लोकसभा चुनाव से पहले इन भाजपा सांसदों पर हुई बड़ी कार्रवाई!

ट्रेंडिंग वीडियो