ट्रक छोड़ फरार हुआ ड्राइवर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की टीम अवैध शराब के लिए संदिग्ध जगहों पर छापामारी कर रही थी, इसी दौरान उन्हें मुखबिर से इनपुट मिला कि तस्कर अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा है। इस इनपुट आबकारी विभाग ने थाना बीटा-2 पुलिस टीम के साथ मिलकर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हैरिटेज होटल के पास से चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान अवैध शराब लेकर जा रहे ट्रक को रोका तो ड्राइवर ट्रक को छोड़ भाग गया।
ट्रक के तहखाने से मिला अवैध शराब जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि जब ट्रक की गहनता से जांच की गई तो ट्रक में बनाए गए तहखाने में 148 पेटी हरियाणा व पंजाब की इंपीरियल ब्लू मार्का अवैध शराब भरी हुई थी। जिसकी कीमत बारह लाख से अधिक होने का अनुमान हैं। यह शराब हरियाणा में बिक्री के लिए थी, लेकिन इनकी तस्करी कर गौतमबुद्धनगर होते हुए अन्य राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था।
जारी रहेगा अभियान आबकारी विभाग ने थाना बीटा-2 में ट्रक मालिक व जिन लोगों के अनुबंध में शराब भेजी गई थी, ट्रक चालक सहित चार लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह का कहना है कि शराब तस्करों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।