यह भी पढ़ें
इस एप के जरिए बनाएंगे विजिटिंग कार्ड तो लोग खुद पहुंच जाएंगे आपके पते पर
45 हजार लोगों को मिल रही पेंशन अमरोहा जिले में करीब 45 हजार लोगों को वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। जिनमें से करीब 6,800 लोगों ने अभी तक अपने पेंशन खाते से आधार लिंक नहीं कराया है। जिसके चलते मई महिने से उनकी पेंशन पर तलवार लटक सकती है। पत्रिका टीवी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुलेटिन देखने के लिए क्लिक करें मई तक करा लें आधार लिंक बता दें कि जिले में करीब 23 हजार पुरुष व महिलाओं को वृद्धा पेंशन मिल रही है। इनमें 87 प्रतिशत यानि करीब बीस हजार लाभार्थियों ने पेंशन को आधार से जोड़ लिया है। जबकि 2990 लोगों ने वृद्धा पेंशन के खाते से आधार नंबर लिंक नहीं कराया है। ऐसे ही पिछड़ा वर्ग विभाग में 14 हजार महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही है। जिनमें 82 प्रतिशत महिलाओं ने पेंशन खातों से आधार नंबर जुड़वा लिया है। जबकि 2520 विधवाओं की पेंशन में आधार कार्ड लिंक नहीं कराया गया है। इसके साथ ही जिले में आठ हजार विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे हैं। विकलांग पेंशन में आधार कार्ड लिंक होने का प्रतिशत 84 है। 1280 विकलांगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड जमा नहीं कराए है।
यह भी पढ़ें