LIC का New Children’s Money Back Plan में इनवेस्ट करने के लिए आपको किसी बड़ी राशिक की आवश्यकता नहीं है। इस पॉलिसी को आप महज 150 रूपये में शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको 19 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलता है। एलआईसी के इस चिल्ड्रन प्लान की अवधि 25 साल है। इसमें पॉलिसी चलते रहने के दौरान किस्तों में मैच्योरिटी फंड भी मिलता है। इस प्लान के तहत पहली किस्त बच्चे की उम्र 18 साल होने पर दी जाती है और दूसरी किस्त बच्चे के 20 साल के होने पर जबकि तीसरी बच्चे के 22 साल होने पर दी जाती है। वहीं जब बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है तो पॉलिसी की पूरी रकम दी जाती है।
यह भी पढ़ें-
इस कमाल की योजना में महज 233 रुपये का निवेश कर बनाएं 17 लाख रुपये का फंड, जानें डिटेल LIC New Children’s Money Back Plan Benefits LIC के New Children’s Money Back Plan की सबसे स्पेशल बात ये है कि इसमें पॉलिसी धारक को बीमा की राशि का 20 से 25 फीसदी मनी बैक टैक्स के रूप में मिलता है। बच्चे की उम्र 25 वर्ष होने पर उसे पूर्ण राशि के साथ 40 फीसदी राशि बोनस के रूप में भी मिलती है।
LIC New Children’s Money Back Plan calculator एक उदाहरण के तौर पर अगर आप प्रतिदिन 150 रुपये का निवेश करते हैं तो यह राशि वार्षिक 55 हजार रुपये बैठती है। इस तरह बच्चे की आयु 25 वर्ष होने पर आप 14 लाख रुपये का निवेश करते हैं। आपको मैच्योरिटी तक 19 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं अगर इस बीच पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसी गणना के आधार पर नॉमिनी को पैसा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें-
इस धांसू योजना में सिर्फ 108 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 23 लाख New Children’s Money Back Plan की शर्तें एलआईसी न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान लेने वाले धारक का भारतीय होना आवश्यक है। इस पॉलिसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। इसके साथ ही जिस बच्चे के नाम पर पॉलिसी ले रहे हैं उसका चिकित्सा से संबंधि प्रमाण पत्र देना भी अनिवार्य है।