यह भी पढ़ें
बॉलीवुड सांग ‘हम तो तेरे आशिक हैं’ का भोजपुरी वर्जन हुआ रिलीज, वीडियो वायरल
एलआईसी ने शुरू की शानदार पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने एक नई और शानदार जीवन शांति पॉलिसी की शुरुआत की है। इस पॉलिसी में आपको एक बार निवेश करने के बाद बाद जीवन भर गारंटी के साथ पेंशन मिलेगी। जिससे आप रिटायरमेंट के बाद के खर्च को आसानी से पूरा कर सकते हैं। तुरंत शुरू करा सकते हैं पेंशन भारतीय जीवन बीमा निगम ने पुराने प्लान जीवन अक्षय प्लान जैसा जीवन शांति पॉलिसी को बनाया है। इस पॉलिसी में आपको दो ऑप्शन दिया गया है। पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। पहले यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है। वहीं, दूसरी यानी डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है। इस प्लान की सबसे बड़ी बात यह है कि आप चाहें तो अपनी पेंशन को तुरंत भी शुरू करा सकते हैं।
ऐसे बनेगी पेंशन जीवन शांति पॉलिसी योजना के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं है। आपके निवेश, उम्र और डिफरमेंट पीरियड के अनुसार आपकी पेंशन मिलेगी। निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी ज्यादा होगी या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी। एलआईसी आपके निवेश पर बन रहे फीसदी के हिसाब से पेंशन देती है।