आधार शिला पॉलिसी को एलआईसी ने मुख्यत: महिलाओं के लिए ही बनाया है। इस पॉलिसी में निवेश करने वाली महिलाओं को सेविंग्स के साथ पॉलिसी कवर भी दिया जाता है। बता दें कि पॉलिसी लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके साथ ही पॉलिसी धारक महिला के पास आधार कार्ड का होना भी जरूरी है। एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। एलआईसी की यह पॉलिसी महिलाओं का भविष्य सुरक्षित बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में बेहद सहायक है।
यह भी पढ़ें- ये है LIC का सबसे पॉपुलर प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें पूरी डिटेल LIC Aadhaar Shila Plan Benefits एलआईसी आधार शिला पॉलिसी के तहत महिलाएं 8 से 55 वर्ष की उम्र के बीच ही निवेश कर सकती हैं। यह पॉलिसी में महिलाओं को 75 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड देती है। इसके साथ ही पॉलिसी धारक महिला की अगरमृत्यु पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले होती है तो उस स्थिति में नॉमिनी को 110 प्रतिशत तक का सम एश्योर्ड भी मिल सकता है।
LIC Aadhaar Shila Plan eligibility एलआईसी आधार शिला पॉलिसी को महिलाएं 10 से लेकर 20 वर्ष के लिए खरीद सकती हैं। अगर कोई महिला आप 55 वर्ष की उम्र में पॉलिसी खरीदती है तो 70 साल में मैच्योरिटी पूर्ण होगी। वहीं अगर 20 वर्ष की उम्र में आधार शिला पॉलिसी खरीदी जाती है तो हर महीने 899 रुपये यानी वार्षिक 10,959 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इसके साथ ही पॉलिसी पर करीबन साढ़े चार फीसदी का टैक्स भी लगेगा।
यह भी पढ़ें- कमाल का है ये एलआईसी प्लान, एक बार निवेश करने पर हर माह मिलेंगे 20 हजार, जीवन होगा आसान LIC Aadhaar Shila Plan Calculator एलआईसी आधार शिला पॉलिसी में एक उदाहरण के तौर पर देखें कि हम 30 रुपये प्रति दिन यानी हर महीने 899 रुपये या फिर सालाना 10,959 रुपये का प्रीमियम भरते हैं तो 20 साल के बाद आपका कुल निवेश 2 लाख 15 हजार रुपये होगा। मैच्योरिटी पर करीब 4 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं निवेशक की मृत्यु होने पर परिवार को डेथ बेनिफिट मिलेगा।