scriptLIC Aadhaar Shila Plan : महिलाओं के लिए आया एलआईसी का गजब प्लान, सिर्फ 30 रुपये से बना सकती हैं लाखों का फंड, जानें पूरी डिटेल | lic aadhaar shila plan for women know benefits and full details | Patrika News
नोएडा

LIC Aadhaar Shila Plan : महिलाओं के लिए आया एलआईसी का गजब प्लान, सिर्फ 30 रुपये से बना सकती हैं लाखों का फंड, जानें पूरी डिटेल

LIC Aadhaar Shila Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) महिलाओं के लिए आधार शिला प्लान लेकर आया है। इस पॉलिसी के तहत महिलाओं को दोहरा लाभ मिलता है। महिलाएं आधार शिला पॉलिसी के तहत छोटी-छोटी सेविंग्स न केवल मोटा रिटर्न ले सकती हैं, बल्कि पॉलिसी कवर भी प्राप्त कर सकती हैं।

नोएडाMay 22, 2022 / 10:49 am

lokesh verma

lic-aadhaar-shila-plan-for-women-know-benefits-and-full-details.jpg

LIC Aadhaar Shila Plan : महिलाओं के लिए आया एलआईसी का गजब प्लान, सिर्फ 30 रुपये से बना सकती हैं लाखों का फंड, जानें पूरी डिटेल।

LIC Aadhaar Shila Plan : भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर हर वर्ग के लोगों के लिए एक बाद एक नई और बेहतरीन रिटर्न पॉलिसी लाती रहती है। मार्केट के जोखिम से दूर और अन्य असुरक्षित बीमा पॉलिसी से एलआईसी के जीवन बीमा प्लान सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। वैसे तो बाजार में कई प्रकार के अधिक प्रॉफिट वाले इंश्योरेंस मौजूद हैं, लेकिन सबसे सुरक्षित निवेश और रिटर्न पॉलिसी के कारण एलआईसी भारतीयों की पहली पसंद है। अगर आप महिला हैं और निवेश करने के बारे में सोच रही हैं तो आप LIC Aadhaar Shila Plan के तहत महज 30 रुपये प्रति दिन के निवेश से लाखों रुपये का फंड एकत्रित कर सकती हैं। इस योजना के तहत आपकी जमा पर आपको कहीं ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
आधार शिला पॉलिसी को एलआईसी ने मुख्यत: महिलाओं के लिए ही बनाया है। इस पॉलिसी में निवेश करने वाली महिलाओं को सेविंग्स के साथ पॉलिसी कवर भी दिया जाता है। बता दें कि पॉलिसी लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके साथ ही पॉलिसी धारक महिला के पास आधार कार्ड का होना भी जरूरी है। एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी में सिर्फ और सिर्फ महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। एलआईसी की यह पॉलिसी महिलाओं का भविष्य सुरक्षित बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में बेहद सहायक है।
यह भी पढ़ें- ये है LIC का सबसे पॉपुलर प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें पूरी डिटेल

LIC Aadhaar Shila Plan Benefits

एलआईसी आधार शिला पॉलिसी के तहत महिलाएं 8 से 55 वर्ष की उम्र के बीच ही निवेश कर सकती हैं। यह पॉलिसी में महिलाओं को 75 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड देती है। इसके साथ ही पॉलिसी धारक महिला की अगरमृत्यु पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले होती है तो उस स्थिति में नॉमिनी को 110 प्रतिशत तक का सम एश्योर्ड भी मिल सकता है।
LIC Aadhaar Shila Plan eligibility

एलआईसी आधार शिला पॉलिसी को महिलाएं 10 से लेकर 20 वर्ष के लिए खरीद सकती हैं। अगर कोई महिला आप 55 वर्ष की उम्र में पॉलिसी खरीदती है तो 70 साल में मैच्योरिटी पूर्ण होगी। वहीं अगर 20 वर्ष की उम्र में आधार शिला पॉलिसी खरीदी जाती है तो हर महीने 899 रुपये यानी वार्षिक 10,959 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इसके साथ ही पॉलिसी पर करीबन साढ़े चार फीसदी का टैक्स भी लगेगा।
यह भी पढ़ें- कमाल का है ये एलआईसी प्लान, एक बार निवेश करने पर हर माह मिलेंगे 20 हजार, जीवन होगा आसान

LIC Aadhaar Shila Plan Calculator

एलआईसी आधार शिला पॉलिसी में एक उदाहरण के तौर पर देखें कि हम 30 रुपये प्रति दिन यानी हर महीने 899 रुपये या फिर सालाना 10,959 रुपये का प्रीमियम भरते हैं तो 20 साल के बाद आपका कुल निवेश 2 लाख 15 हजार रुपये होगा। मैच्योरिटी पर करीब 4 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं निवेशक की मृत्यु होने पर परिवार को डेथ बेनिफिट मिलेगा।

Hindi News / Noida / LIC Aadhaar Shila Plan : महिलाओं के लिए आया एलआईसी का गजब प्लान, सिर्फ 30 रुपये से बना सकती हैं लाखों का फंड, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो