नोएडा

एप्पल मैनेजर हत्याकांड पर यूपी के कानून मंत्री ने दिया बड़ा बयान

एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या को लेकर आमलोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोग आरोपी सिपाही को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है

नोएडाOct 03, 2018 / 12:14 pm

virendra sharma

एप्पल मैनेजर हत्याकांड पर यूपी के कानून मंत्री ने दिया बड़ा बयान

नोएडा. एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या को लेकर आमलोगों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोग आरोपी सिपाही को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। वहीं पुलिसकर्मी सुधरने के लिए मूड में नहीं दिखाई दे रहे है। आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के बचाव में पुलिसकर्मी उतर आए हैं। यहां तक की डीजीपी को भी खुली धमकियां दे रहे हैं। एक सिपाही ने विष्णु चाहर ने लिखा कि पुलिस वालों को राइफल के बजाए झुनझुना दे दें, ताकि बजाते रहें। सिपाही प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया पर डीजीपी को चेतावनी दी है कि ऐसा कुछ नहीं करें, नहीं तो 1973 में उत्तर प्रदेश में हुआ पुलिस विद्रोह दौबारा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

गांधी जयती पर विशेष: बापू को 57 साल बाद भी नहीं मिली छत

एक तरफ जहां पुलिसकर्मी आरोपी सिपाही के बचाव में उतरे हुए है। सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया हुआ है। वहीं हत्यारोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक भी प्रशांत की गिरफ्तारी के बाद बौखलाई हुई है। हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही है। प्रशांत चौधरी की पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही है। वह पति के साथ गोमतीनगर थाने में ही तैनात है। पति की गिरफ्तारी के बाद राखी मलिक ने कैम्प कार्यालय में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की थी। लेकिन उसी दौरान राखी सिविल ड्रेस में थी। विवाद बढ़ने पर राखी को महिला थाने भेजना पड़ा था। इतना सब कुछ होने के बाद भी अधिकारियों ने राखी मलिक के खिलाफ अनुशासनहीनता के तहत कोई कार्रवाई नहीं की।
इस पूरे मामले को देखते हुए यूपी सरकार पूरी तरह गंभीर दिखाई दी रही है। लखनउ में मंगलवार को दौबारा से क्राइम सीन दौहराया गया। वहीं योगी सरकार ने आरोपी सिपाही के खिलाफ किसी भी तरह की राहत देने से इंकार किया है। पूरे मामले में राज्य सरकार नजर टिकाए हुए है। उधर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि सरकार मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के पक्ष में है। आरोपी सिपाही की सहायता करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इसलिए भी दोषी है कि बगैर नाम के एफआईआर दर्ज की। एफआईआर दर्ज होने के बाद में आरोपी की डॉक्टरी होनी चाहिए थी। यह जांच 8 घंटे बाद कराई गई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि आरोपी सिपाही के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। निर्दोष पर गोली चलाने का हक किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें

इस केंद्रीय मंत्री पर किसानों ने फेंका जूता और कही गंदी बात

Hindi News / Noida / एप्पल मैनेजर हत्याकांड पर यूपी के कानून मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.