यह भी पढ़ें
पॉलीबैग का इस्तेमाल करना पड़ेगा बहुत महंगा, वजन के हिसाब से देना होगा इतना जुर्माना
बता दें कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी यातायात नियंत्रण के लिए लगाई गई है। इससे पहले तक ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को सिर्फ ऑफिस में ही कार्य हेतु रखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल एक ही जगह चार महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन धीरे-धीरे शहर के अन्य चौराहों पर भी इन्हें तैनात किया जाएगा। मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक राजेश एस. ने बताया कि नोएडा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिले में पहली बार जिले में महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है। एक पायलट प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें