scriptफर्जी नाम से अधिकारियों को फोन करता था भाजपा का ये नेता, हुआ गिरफ्तार | kunwar afzal chaudhary arrested to make fake call in ghaziabad | Patrika News
नोएडा

फर्जी नाम से अधिकारियों को फोन करता था भाजपा का ये नेता, हुआ गिरफ्तार

अधिकारियों और नेताओं को फोन कर दबाव डालने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नोएडाApr 27, 2018 / 12:44 pm

Rahul Chauhan

yogi
गाजियाबाद। मंत्रियों के नाम से अधिकारियों और नेताओं को फोन कर काम करवाने का दबाव बनाने के आरोप में शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त सदस्य चौधरी अफजाल चौधरी भी शामिल है। इन दोनों से कविनगर थाने में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के आसपास 80 हजार करोड़ से 1 लाख लोगों को मिलेगा

रोजगार

डिप्टी सीएम के नाम से किया था फोन

चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम को फोन कर काम करवाने की कोशिश की थी। जिसके बाद शिकायत मिलने पर डीजीपी ओपी सिंह ने गाजियाबाद के एसएसपी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद ही आयोग ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था। आरोप है कि चौधरी ने गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह बाघेला और पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा के नाम से भी फोन किया था। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से एक मर्सडीज कार बरामद की गई है। इसके साथ ही पांच सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
देखें वीडियो : अब इस वजह से बढ़ सकत हैं पीएम मोदी व सीएम योगी मुश्किलें

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुआ था अफजल

बता दें कि अफजल चौधरी कांग्रेस सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की एक कमेटी में सदस्य रह चुका है। हाल ही में वह भाजपा में शामिल हुआ था और सदस्यता लेने के साथ ही उसे यूपी अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य बना दिया गया।
यह भी पढ़ें

बादाम में निकला कुछ ऐसा कि ससुर को बहु के पैरों में रखनी पड़ी सिर की पगड़़ी

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग का बर्खास्त सदस्य अफजलल जिले के अधिकारियों पर खूब दबाव डालता था। अधिकारियों को वह नाम और पद बदलकर फोन करता और जमीन पर कब्जे के लिए दबाव बनाता था। इसकी शिकायत शासन में भी की गई थी।

Hindi News / Noida / फर्जी नाम से अधिकारियों को फोन करता था भाजपा का ये नेता, हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो