जब महिलाएं कर रही थीं करचौथ की तैयारी, उस वक्त यह महिला अफसर अमन-शांति के इस काम में जुटी रहीं
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ़्तार के चलते सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना एरिया के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का है। यहां पर एक तेज रफ़्तार इको स्पोर्ट्स कार तेज रफ़्तार के चलते बैलेंस खोकर एक्सप्रेसवे से लगभग 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी। इद हादसे में कार में सवार विदेशी नागरिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर घायल विदेशी को नाले से बाहर निकाला। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक कोरिया का रहने वाला मिस्टर सू किसी काम से इंडिया आये हुए थे । वह शनिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होते हुए ग्रेटर नॉएडा आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी तेज रफ़्तार कार नॉलेज पार्क थाना एरिया में पहुंची तो कार का बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह कार समेत 20 फूट गहरे नाले में जा गिरे। जहां से स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।