चेकिंग से हो रही दिक्कत
बीते कुछ दिनों से नोएडा में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया है। बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग करने की वजह से आने जाने वाले लोगों को जाम जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली कूच का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा ने किया है। इसकी वजह से अलग-अलग किसान संगठन आज दिल्ली की तरफ रवाना हो सकते हैं। मथुरा, अलीगढ़ के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले हैं, जिनके किसान दिल्ली की तरफ रवाना हो सकते हैं। एमएसपी समेत 12 ऐसे मुद्दे हैं, जिनको लेकर किसान अपना विरोध प्रदर्शन जताना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें