Bhai Dooj 2018: आज है भैया दूज, इस समय से डेढ़ घंटे तक रहेगा राहु काल, भूलकर भी न करें भाई को टीका प्रवासी महासंघ के महासचिव सुरेश तिवारी ने बताया कि इस बार छठ महोत्सव के मुख्य अतिथि दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी होंगे। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी प्रवासी महासंघ नोएडा की ओर से नोएडा स्टेडियम में छठ से पहले कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़े-बड़े भोजपुरी के लोक कलाकार पहुंचेंगे। साथ ही कार्यक्रम में हजारों लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा के अलावा अति विशिष्ट अतिथि उपेंद्र तिवारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पंकज सिंह विधायक नोएडा, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर चौरसिया पूर्व विधायक बिहार, उत्तर प्रदेश की महिला आयोग के अध्यक्षा विमिला बाथम भी पहुंचेंगी।
फैजाबाद का नाम अयोध्या रखने पर आजम खान ने दिया बेतुका बयान, बोले- अब इस शहर का नाम मेरे नाम पर रख दें सुरेश तिवारी ने बताया की इस वर्ष छठ महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रवासी महासंघ द्वारा कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ता देख इस वर्ष खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि आने वाले दर्शकों को कोई असुविधा न हो। 13 नवंबर 2018 मंगलवार को छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।