यह भी पढ़ें
Nawabzaade Movie को युवा इसलिए कर रहे पसंद, जमकर हो रही Download, हो सकता है Piracy का खतरा बता दें कि कारवां फिल्म एक दिलचस्प यात्रा की कहानी पर आधारित है। जिसमें इरफान खान ने बेहतरीन अभिनय किया है। इसके चलते ही फिल्म को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि यह फिल्म कई वेबसाइटों पर लीक हो चुकी है। जिसके चलते गूगल पर सर्च कर लोग अलग-अलग वेबसाइट से फिल्म को HD 72p प्रिंट डाउनलोड कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
Sunny Leone की Biopic हुई लीक, इस तरह वेबसाइट पर देख रहे लोग नोएडा के सेक्टर-22 में रहने वाले नितिन का कहना है कि फिल्म की कहानी अच्छी है और इसमें इरफान खान ने हमेशा की तरह बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं सेक्टर-22 में सीडी की दुकान करने वाले राजेश गर्ग का कहना है कि कारवां फिल्म रिलीज होने के बाद कई लोग उनके पास आ चुके हैं और फिल्म की सीडी मांग रहे हैं। हालांकि हमारे पास पाइरेटिड सीडी नहीं आती हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि फिल्म को लोग गूगल से भी डाउनलोड कर रहे हैं। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि किस वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड हो रही है। यह भी पढ़ें
रिलीज होने के 1 महीने बाद SANJU फिल्म के लिए यहां सर्च कर रहे लोग ये है फिल्म की कहानी फिल्म देखने वाले विरेंद्र शर्मा ने बताया कि कारवां फिल्म में अविनाश नाम का एक इंसान होता है जो उसके सपने पूरे न होने का जिम्मेदार अपने पिता को ठहराता है। वहीं जब उसके पिता की अचानक मृत्यु हो जाती है तो वह अपने दोस्त शौकत (इरफान खान) के साथ बैंगलुरु से कोच्चि आ जाता हैं। बस फिर शुरू हो जाती है कॉमेडी।