बता दें कि कारवां फिल्म एक दिलचस्प यात्रा की कहानी पर आधारित है। जिसमें इरफान खान ने बेहतरीन अभिनय किया है। इसके चलते ही फिल्म को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि यह फिल्म कई वेबसाइटों पर लीक हो चुकी है। जिसके चलते गूगल पर सर्च कर लोग अलग-अलग वेबसाइट से फिल्म को HD 72p प्रिंट डाउनलोड कर रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर-22 में रहने वाले नितिन का कहना है कि फिल्म की कहानी अच्छी है और इसमें इरफान खान ने हमेशा की तरह बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं सेक्टर-22 में सीडी की दुकान करने वाले राजेश गर्ग का कहना है कि कारवां फिल्म रिलीज होने के बाद कई लोग उनके पास आ चुके हैं और फिल्म की सीडी मांग रहे हैं। हालांकि हमारे पास पाइरेटिड सीडी नहीं आती हैं। वहीं यह भी चर्चा है कि फिल्म को लोग गूगल से भी डाउनलोड कर रहे हैं। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि किस वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड हो रही है।
ये है फिल्म की कहानी फिल्म देखने वाले विरेंद्र शर्मा ने बताया कि कारवां फिल्म में अविनाश नाम का एक इंसान होता है जो उसके सपने पूरे न होने का जिम्मेदार अपने पिता को ठहराता है। वहीं जब उसके पिता की अचानक मृत्यु हो जाती है तो वह अपने दोस्त शौकत (इरफान खान) के साथ बैंगलुरु से कोच्चि आ जाता हैं। बस फिर शुरू हो जाती है कॉमेडी।