नोएडा

करवा चौथ के ये Top 5 Bollywood Songs बनाएंगे यादगार

करवा चौथ का व्रत 27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार के दिन रखा जाएगा, Karwa Chauth को यादगार बनाने के लिए Google और Youtube पर Bollywood Songs सर्च कर रही महिलाएं

नोएडाOct 08, 2018 / 02:54 pm

sharad asthana

Karva Chauth 2018: ये Top 5 Bollywood Songs बनाएंगे आपके करवा चौथ को यादगार

नोएडा। इस साल 2018 में करवा चौथ का व्रत 27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार के दिन रखा जाएगा। Karwa Chauth का बेसब्री से महिलाओं को इंतजार रहता है। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए Vrat रखती है। वैसे तो यह व्रत शादीशुदा महिलाएं रखती हैं लेकिन अब बदलते समय में मंगनी के बाद या शादी तय हो जाने के बाद युवतियां भी Karwa Chauth का व्रत रखने लगी हैं। इस दिन उन्‍हें पूरे दिन निर्जला व्रत रखना पड़ता है और रात में चंद्र को अर्घ्‍य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर महिलाएं पति के हाथों से पानी पीती हैं। वहीं, करवा चौथ को लेकर कई महिलाओं ने Google और Youtube पर Bollywood Songs सर्च करने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Karva Chauth 2018: इस तारीख को पड़ेगा करवा चौथ, सुहाग की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा

Bollywood Songs किए जा रहे सर्च

इस बार शनिवार के दिन 27 अक्‍टबूर 2018 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त करीब 1 घंटे 20 मिनट का है। इस दिन कई महिलाएं तो एक साथ मिलकर इसे सेलीब्रेट करती हैं। इसको लेकर बॉलीवुड फिल्‍मों में कई गाने भी बने हैं, जो बहुत प्रसिद्ध हुए हैं। मेरठ के गंगानगर की रहने वाली आकांक्षा भारद्वाज ने कहा कि उन्‍हें करवा चौथ पर कुछ गाने बहुत पसंद हैं। इनमें सबसे अच्‍छा तो ‘कभी खुशी कभी गम’ का गाना ‘बोले चूड़ियां’ है। उनका कहना है क‍ि यह गााना भी करवा चौथ पर ही फिल्‍माया गया है।
यह भी पढ़ें

Karva Chauth 2018: जानिए कब है करवा चौथ और क्‍या है पूजा का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ के Top 5 Bollywood Songs

1. बोले चूड़ियां, बोले कंगना, हाय मैं हो गई तेरी साजना

– फिल्‍म- कभी खुशी कभी गम

– गायक- अल्का याग्निक, सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण, अमित कुमार
2. चांद छुपा बादल में श्‍ारमा के मेरी जाना

– फिल्‍म- हम दिल दे चुके सनम

– गायक- अल्का याग्निक, उदित नारायण

3. करवा चौथ का व्रत ऐसा

– फिल्‍म- करवा चौथ (1978)
– गायक- ऊषा मंगेश्‍कर

4. तुम आए तो आया मुझे, गली में आज चांद निकला

– फिल्‍म- जख्‍म

– गायक- अल्‍का याग्निक, कुमार शानू, सुदेश भोसले

5. मैं यहां, तू वहां, जिंदगी है कहां
– फिल्‍म- बागबान

– गायक- अमिताभ बच्‍चन, अल्‍का याग्निक

यह भी पढ़ें

Navratri Bhakti Songs and Bhajans: यहां देखें शारदीय नवरात्र के Top 10 गाने और भजन

Hindi News / Noida / करवा चौथ के ये Top 5 Bollywood Songs बनाएंगे यादगार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.