कथा सुनते समय पूजा की थाली में रखें ये सामान
पंडित विनोद शास्त्री जी बताते है कि (Karwa Chauth) करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाएं पूजा की थाली तैयार करते समय विशेष ध्यान रखें। वह पूजा की थाली में इन चीजों को शामिल करें। इससे व्रत में मांगी गई। सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए थाली में यह सामग्री जरूर रखें।
पूजा की थाली में शामिल करें यह सामान
दीपक, रुई की बत्ती, सिंदूर,रोली, अक्षत, आटे का दीपक,फूल, मेवे, फल,मिठाई, धूप या अगरबत्ती, पानी का तांबा या स्टील का लोटा और आठ पूरियों की अठावरी साथ ही कुछ पैसे भी थाली में जरुर रखें। इसके साथ ही छलनी और मिट्टी का टोंटी दार करवा और ढक्कन। जिसमें जल भरा हो। यह बहुत ही शुभ होता है।