यह भी पढ़ें
Karva Chauth 2018: इस तारीख को पड़ेगा करवा चौथ, सुहाग की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा करवा चौथ (Karwa Chauth) Shubh Muhurt पंडित राम प्रवेश तिवारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 2018 को करवा चाैथ का पर्व मनाया जाएगा। पूजा का शुभ मुहूर्त 27 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को शाम 5.36 से 6.54 तक का है मतलब करीब एक घंटे 20 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। 27 अक्टूबर को चंद्र दर्शन रात करीब 8 बजे होंगे। पंडित राम प्रवेश तिवारी ने बताया कि 27 अक्टूबर को शाम 6.37 बजे से चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। अगले दिन 28 अक्टूबर 2018 यानी रविवार को शाम 4.54 पर चतुर्थी तिथि समाप्त हो जाएगी। उसी दिन संकष्टी चतुर्थी भी है। करवा चौथ और संकष्टी चतुर्थी का व्रत एक ही दिन होगा। संकष्टी चतुर्थी का उपवास भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है। यह भी पढ़ें
करवाचौथ 2018 : ऐसे करें इस दिन पूजा, ये रही पूजा की पूरी विधि ऐसे रखा जाता है करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन उगते हुए पूरे चांद को देखने के बाद ही महिलाएं व्रत खोलती हैं। करवा चौथ पर पूरे दिन वह बिना कुछ खाए-पिए रहती हैं। इस दिन चंद्रोदय का समय सभी महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत तभी पूरा माना जाता है कि जब महिला उगते हुए पूरे चांद को छलनी में घी का दिया रखकर देखती है और चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीती है। इसका व्रत सूर्योदय से पहले ही चार बजे के बाद शुरू हो जाता है। पंडित राम प्रवेश तिवारी ने बताया कि इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।