यह भी पढ़ें
इस भाजपा सांसद के बेटे की शादी में खर्च हुए थे 250 करोड़ रुपये, गिफ्ट में मिला था 33 करोड़ का हेलीकॉप्टर
यह है सबसे महंगी गाड़ियां अगर बात उनके पास मौजूद गाड़ियों की करें तो भाजपा सांसद के पास कुल 14 गाड़ियां हैं। जबकि उनके बेटे ललित के पास इससे अलग वाहन हैं। इतनी गाड़ियां तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में भी नहीं होंगी। पिछले लोकसभा चुनाव में दिए ब्यौरे के मुताबिक, भाजपा सांसद के गैराज में 14 गाड़ियां हैं। उनके पास करीब 5 करोड़ रुपये की गाड़ियां हैं। इनमें सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस है। इसकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपए है। एक खास बात और है, वह यह कि ज्यादातर वाहनों के नंबर के आखिरी दो डिजिट 48 है, लेकिन सभी 14 वाहनों के नंबर की आखिरी डिजिट 8 है। बताया जाता है कि 8 अंक भाजपा सांसद का पसंदीदा नंबर है। यह भी पढ़ें
2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे थे यह नेता, पत्नी भाग गई पहले पति के साथ, अब कहीं के नहीं रहे
4. ट्रैक्टर- 3.25 लाख रुपये 5. मर्सिडीज बेंज- 8.81 लाख रुपये 6. टाटा सफारी- 8.66 लाख रुपये 7. फॉर्च्यूनर- 12.63 लाख रुपये 8. जिप्सी- 1.66 लाख 9. इंडीवर- 9.46 लाख रुपये
10. माेबाइल वैन- 65.66 लाख रुपये 11. मर्सिडीज एसएलके- 10.98 लाख रुपये 12. प्रैडो- 23.88 लाख रुपये 13. टेंपाे ट्रैवलर- 9.08 लाख रुपये 14. वैन- 3.23 लाख
यह भी पढ़ें