यह भी पढ़ेें: अगर आप भी पीते हैं अमूल या मदर डेयरी का दूध तो पढ़ें यह खबर भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह सबसे पहले हम बात करते हैं भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह की। नामांकन पत्र के साथ साथ दिए गए ब्योरे के अनुसार, इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार मृगांका सिंह हैं। उनके पास कैश के रूप में डेढ़ लाख रुपये हैं जबकि उनके दो बैंकों में अकाउंट हैं। इन दोनों में मिलाकर करीब 86 लाख रुपये हैं। अगर गहनों की बात की जाए तो मृगांका सिंह के पास करीब 400 ग्राम सोना है। इसेक अलावा उनके पास करीब 3 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। इस हिसाब से देखा जाए तो वह करोड़पति हैं।
यह भी पढ़ेें: कैराना उपचुनाव: यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष का गठबंधन प्रत्याशी को लेकर बड़ा बयान, जाहिर किए इरादे रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन अब बात करते हैं रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन की। उन्हें सपा का भी समर्थन प्राप्त है। नामांकन के समय दिए गए ब्योरे के मुताबिक, उनके पास कैश के रूप में करीब 50 हजार रुपये हैं जबकि तीन बैंकों में अकाउंट हैं। इसमें करीब 17 लाख रुपये जमा हैं। गहनों के नाम पर उनके पास 100 ग्राम सोना है मतलब मृगांका सिंह से 300 ग्राम कम। प्रॉपर्टी के नाम पर उनके पास करीब 96 लाख रुपये की कैराना में कृषि भूमि और गाजियाबाद में एक प्लाॅट है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह भी करोड़पति हैं।
देखें वीडियो: लापता फौजी के घर में छाया मातम परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल तबस्सुम के देवर भी करोड़पति पूर्व पीसीएस व एसडीएम रह चुके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आरएस दुहन के पास भी तीन लाख रुपये कैश और बैंक में आठ लाख रुपये हैं। वहीं, तबस्सुम हसन के देवर और लोकदल प्रत्याशी कंवर हसन के पास कैश, बैंक अकांउट और जेवर मिलाकर करीब दो करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास करीब ढाई करोड़ रुपये की कृषि भूमि है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: यूपी के इस शहर में भीम राव अाम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात पूर्व एसडीएम के पास है कार कैराना उपचुनाव में भले ही कई प्रत्याशी करोड़पति हों और बैंक में काफी रुपये जमा हों लेकिन एक को छोड़कर किसी के पास कार नहीं है। पूर्व एसडीएम आरएस दुहन ही बस एक ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कार है।