यह भी पढ़ें
Dial 112 PRV पर बैठकर खिचवाया फोटो और कर दिया वायरल, पुलिस ने देखा तो कर दिया बुरा हाल
नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि फेज टू थाना क्षेत्र में पुराने कोर्ट परिसर में किशोर बंदी गृह बना हुआ है। इसमें करीब 150 किशोर अपराधी निरूद्ध हैं। शनिवार की सुबह तीन लड़के भाग निकले। इनमें से एक को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से और एक को भंगेल से पकड़ लिया गया है। अब केवल एक लड़का फरार है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बाल सुधार गृह में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें ही बच्चे रखे गए थे। जानकारी के अनुसार फरार हुए किशोरों ने पहले से ही यह योजना बना रखी थी। केयर टेकर से पूछताछ में पता चला है कि खाना खाकर बच्चे अपने साथियों से जल्दी सोने की बात कहकर कमरे में लेट गए थे। केयर टेकर भी बाद में जाकर अपने कमरे में बैठ गया। रात में तीन बच्चेेेे वार्ड का गेट मोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें