नोएडा

सीएम योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, यूपी में यहां बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का संबोधन करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएंगे।

नोएडाSep 04, 2018 / 03:23 pm

Rahul Chauhan

जेवर एयरपोर्ट पर बोले सीएम योगी, ‘किसानों ने नहीं दी जमीन तो यहां हो जाएगा शिफ्ट’

नोएडा। प्रदेश में प्रस्तावित देश के सबसे बड़ा एयरपोर्ट को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। सीएम योगी ने पहले संकेत भी दिए थे कि किसानों के कारण जेवर एयरपोर्ट किसी और राज्य में भी शिफ्ट हो सकता है।
यह भी पढ़ें

इस शहर में शुरू होगी ऐसी मेट्रो जिसमें बिना पैदल यात्रा नहीं कर सकेंगे सफर

जिसके बाद कई संगठन व संस्थान एयरपोर्ट निर्माण के लिए किसानों को मनाने में भी जुए गई थी। वहीं इस बीच अब सीएम योगी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसके बाद यह तय हुआ है कि प्रदेश में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कहां बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का नाम

दरअसल, गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों का संबोधन करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें एक कुशीनगर और दूसरा नोएडा के जेवर में होगा। इन दोनों ही जगह तेजी से कार्य चल रहा है। सीएम सोमवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन, गोरखपुर-दिल्ली के बीच शुरू हुई इंडिगो की नई उड़ान और बीआरडी मेडिकल कालेज में बने रैन बसेरा के शुभारंभ के मौके पर यहां बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें : देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वालों को टाउनशिप में मिलेगा ‘शानदार’ घर

जिसके बाद जेवर एयरपोर्ट को लेकर अब यह भी कहा जा रहा है कि सीएम योगी की मंशा है कि एयरपोर्ट कहीं और शिफ्ट न किया जाए और इसके लिए अब सरकार व प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों और सरकार के बीच मुआवजे की रकम को लेकर सहमति नहीं बन रही है। जिसके बाद से यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों संग बैठक कर उन्हें समझाने का काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्यादातर किसान अपनी जमीन देने को सहमत हैं और अन्य किसान भी कुछ समय में सहमति दे देंगे।

Hindi News / Noida / सीएम योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, यूपी में यहां बनेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.