नोएडा

JEE Main Online Exam: इस तरह देंगे पेपर तो हो जाएंगे सफल

इस दिन होगा आॅनलाइन जेर्इर्इ मेन का आॅनलाइन एग्जाम

नोएडाApr 12, 2018 / 12:54 pm

Nitin Sharma

नितिन शर्मा/नोएडा।आॅफलाइन जेर्इर्इ मेन के बाद अब आॅनलाइन जेर्इर्इ मेन के छात्रों की बारी है। जी हां जेर्इर्इ मेन के आॅनलाइन परीक्षा 15 आैर 16 अप्रैल को होगी। इसका सेंटर दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में भी बनाया जा सकता है। यह आॅनलाइन एग्जाम सुह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। जिसके लिए तीन घंटे मिलेंगे। वहीं एेसे में कैसे एग्जाम को पास कर सफल होना है। इसके लिए कुछ खास टिप्स दे रहे है। डायरेक्टर आॅफ टीप्स इंस्टीट्यूट प्रोफेसर शैलेंद्र बरनवाल।

यह भी पढ़ें

एनकाउंटर मैन के आते ही पुलिस की गोली का शिकार हुआ लिफाफा गैंग

जो सवाल आए उसको करें पहले

प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ज्यादातर स्टूडेंट आॅनलाइन एग्जाम में यह समझ लेते है कि जो सवाल उन्होंने छोड़ दिया। वह दोबारा नहीं होगा। अगर आप भी एेसा सोच रहे है, तो आप गलत है। प्रोफेसर बताते है कि सबसे पहले जो सवाल आए। उन्हीं को पहले करें। जो नहीं आ रहा है या कठिन सवाल लग रहा है। उसे बाद के लिए छोड़ दे। साथ ही समय का ध्यान रखें। अन्यथा कर्इ बार स्टूडेंट बड़े सवालों में उलझने के कारण आने वाले आसान सवालों को भी छोड़कर आ जाते है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर :बजरंग दल के इस नेता के पास आर्इएसआर्इएस से आया काॅल दी ये धमकी

लाल आैर हरी सिग्नल से लगेगा यह पता

ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर स्क्रीन पर जैसे ही पेपर खुलता है तो स्टूडेंट्स के सामने एक-एक करके सवाल आ जाते है। एक सवाल टिक करने के बाद दूसरा सवाल पेज पर शो होता है। अगर आपको किसी सवाल में कंफ्यूजन है या जवाब नहीं आ रहा। तो उसे छोड़कर आगे बढ़ सकते है। छोड़े गए सवाल पर लाल और हल किए सवाल पर हरा सिग्नल आएगा। इतना ही नहीं आप छोड़े हुए प्रश्न यानी लाल सिग्नल देने वाले प्रश्न को समय रहते। दोबार हल कर सकते है।

वीडियो-पुलिस ने एेसे जब्त की इतने लाख रुपये की अंग्रेजी शराब, देखकर दंग रहे जाएंगे आप-देखें वीडियो

एग्जाम में इस सब्जेक्ट को सबसे पहले करें सोल्व

प्रोफेसर शैलेंद्र के अनुसार एग्जाम में कैमेस्ट्री, फिजिक्स आैर मैथ्स तीनों सब्जेक्ट से बराबर नंबर के सवाल आते है। इसमें ज्यादा स्कोर पाने के लिए कैमेस्ट्री के सवालों का पहले उत्तर दें। इसकी वजह कैमेस्ट्री के आसान होने के साथ ही ज्यादा स्कोरिंग होना भी है। इसके बाद फिजिक्स आैर अंत में मैथ्स के सवालों काे हल करें। इस से समय बचाने के साथ ही आप ज्यादा स्कोर भी कर सकेंगे।

वीडियो-नकली नोट छापकर एेसे बेचते थे आरोपी गिरफ्तार,देखें वीडियो

एग्जाम देते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

– सभी एग्जाम में सबसे पहले आसान, औसत आैर फिर कठिन सवाल होते है।
– टाइम के अनुसार सबसे जो सवाल आसान लग रहे है, उन्हें पहले करें।
-जिन सवालों में थोड़ा भी कंफ्यूजन है उन्हें बाद के लिए छोड़ दें।
-कैमेस्ट्री के प्रश्नों को सबसे पहले हल करें। इसकी वजह ज्यादा स्कोर करना है।
– ऑनलाइन एग्जाम में समय का पूरा ध्यान रखें।
-प्रेक्टिकल के सवाल भी आ सकते है। उन्हें ध्यान में रखें।

Hindi News / Noida / JEE Main Online Exam: इस तरह देंगे पेपर तो हो जाएंगे सफल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.