नोएडा

अजित सिंह अौर जयंत चौधरी इन सीटों से लड़ सकते हैं लाेकसभा चुनाव

छोटे चौधरी अजित सिंह के इस बार बागपत की पुश्‍तैनी सीट छोड़ने की चर्चा

नोएडाApr 18, 2018 / 01:18 pm

sharad asthana

नोएडा। लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चर्चा चल रही है छोटे चौधरी अजित सिंह इस बार बागपत की अपनी पुश्‍तैनी सीट छोड़ेंगे और मुजफ्फरनगर की आेर रुख करेंगे। साथ ही गठबंधन के भी कयास लगाए जा रहे हैं। उनके बेटे व पूर्व प्रधानमंत्री के पोते जयंत चौधरी के भी कैराना उपचुनाव में लड़ने की चर्चा चल रही है लेकिन अब नई बात जयंत चौधरी के अगले लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आ रही है।
यह भी पढ़ें

15 साल बाद

मायावती इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

बागपत से उतर सकते हैं जयंत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयंत चौधरी अपने पिता द्वारा छोड़ी जाने वाली बागपत सीट पर मैदान में उतर सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के निधन के बाद बेटे अजित सिंह ने पहली बार इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। बताया यह भी जा रहा है कि अब पार्टी की बागडोर जयंत को सौंपने की भी तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें

नोएडा का स्‍थापना दिवस: इस वजह से

राजनाथ सिंह के बेटे के आॅफिस पर कूड़ा डालने पहुंचे लोग

रालोद के जनाधार को नकारा नहीं जा सकता

2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के बाद रालोद के सामने अपने अस्तित्‍व को बचाने का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, अब भी माना जा रहा है कि रालोद का अब भी एक बड़ा जनाधार पार्टी के साथ है, जो अजित सिंह का वफादार है। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में रालोद के अस्तित्‍व को नकारा भी नहीं जा सकता है। इसी को देखते हुए पिछले चुनाव में कांग्रेस और सपा ने रालोद की तरफ दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया था लेकिन सीटों के बंटवारे पर मामला उलझ गया था।
यह भी पढ़ें

नो कैश: कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से गायब हुए 2000 के नोट

अजित सिंह के मुजफ्फरनगर से लड़ने की चर्चा

अब कैराना उपचुनाव में जयंत चौधरी के मैदान में उतरने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा छोटे चौधरी अजित सिंह के मुजफ्फरनगर से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 80 साल के हो चुके चौधरी अजित सिंह ने अपनी विरासत बेटे जयंत चौधरी को सौंप दी है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए आने वाले नेताओं को अजित सिंह जयंत से भी मिलने को कहते हैं। कुछ दिन पहले दिल्‍ली में अजित सिंह के आवास पर हुई बैठक के पीछे भी जयंत चाैधरी का ही हाथ था। बताया जा रहा है कि अजित की सद्भावना यात्रा के पीछे भी जयंत चौधरी को स्थापित करने की प्लानिंग है।
यह भी पढ़ें

एटीएम से कैश गायब होने के पीछे यह है बड़ी वजह

अजित सिंह की प्‍लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित अगले लोकसभा चुनाव में बागपत से जयंत को मैदान में उतारने का मन बना चुके हैं। उनका मानना है कि 2024 में जयंत को बागपत से उतारने में काफी देर हो जाएगी। इस बारे में रालोद के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजकुमार सांगवान का कहना है कि वे वेस्ट यूपी की किसी भी सीट से अजित सिंह और जयंत चौधरी को जिता सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल, इन तारीखों को होगा भारत बंद!

Hindi News / Noida / अजित सिंह अौर जयंत चौधरी इन सीटों से लड़ सकते हैं लाेकसभा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.