नोएडा

रेप केस में हमेशा पुरुष ही दोषी नहीं होता, खुदकुशी करने वाले जैनपैक्ट के वीसी का सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप,देखें Video

छेड़छाड़ के आरोप के बाद खुदकुशी करने वाले जैनपैक्ट के वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी ने कंपनी और आरोप लगाने वाली लड़कियों के खिलाफ रुख किया सख्त

नोएडाDec 20, 2018 / 05:56 pm

Iftekhar

रेप केस में हमेशा पुरुष ही दोषी नहीं होता, खुदकुशी करने वाले जैनपैक्ट के वीसी का सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप,देखें Video

ग्रेटर नोएडा. रेप के मामले में हमेशा ही पुरषों को ही बिना किसी सबूत और जांच के दोषी मान लिया जाता है। लोगों की यह धारणा कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका जीता जागता उदाहरण है जैनपैक्ट के वाइस प्रेसिडेंट का मामला। इस मामले में केपनी ने बिना जांच के ही रेप के आरोप के बाद कंपनी में पिछले 11 साल से कार्यरत वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज को सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना से वे इस कदर क्षुब्द हुए कि पंके से लटककर आत्म हत्या कर ली। लेकिन उन्होंने अपनी सुसाइड नोट में जो लिखा है, वह हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर देगा, क्या वह वास्तव में आरोपी था। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मै निर्दोष हूं, मैंने कोई गलती नहीं की है। मैंने इज्जत से नौकरी की है। ऐसे में लोगों से मैं कैसे नजरें मिला पाऊंगा, अगर मुझे क्लीनचिट भी मिल जाए तो भी मैं लोगों से नजर नहीं मिला पाऊंगा। इसी सोच के साथ उन्होंने मौत को गले लगा लिया। दरअसल, जैनपैक्ट कंपनी की दो महिला कर्मचारियों ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके बाद कंपनी ने इंटरनल एंक्वायरी किए बिना, उन्हें सस्पेंड कर दिया था। इससे क्षुब्द होकर स्वरूप राज ने घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मृतक की पत्नी ने कंपनी और आरोप लगाने वाली युवतियो के खिलाफ खोला मोर्चा
मृतक सुवरूप राज की पत्नी कीर्ती श्रीवास्तव ने कंपनी के इस कदम पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस मामले में सबसे बड़ी गलती कंपनी ने की है। उनके मुताबिक आखिर कंपनी ने किसी के आरोप को बिना इन्वेस्टिगेशन के कैसे सही मान लिया। कंपनी को पहले इन्वेस्टिगेशन करना चाहिए था, जोकि नहीं किया गया । स्वरूप ने कंपनी को अपने जीवन के 11 साल दिए थे। उन पर कोई एलिगेशन नहीं लगा । उन्होंने बड़ी संख्या में लड़कियों वाली बड़ी-बड़ी टीम को हैंडल किया, लेकिन कभी किसी लड़की ने एलिगेशन नहीं लगाया । अचानक 11 साल बाद कोई उठकर आरोप लगा रहा है तो उसकी जांच को करनी चाहिए थी । जांच में यह भी देखा जाना चाहिए था उस व्यक्ति का बैकग्राउंड कैसा है। उन्होंने कहा कि मैं कंपनी और दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं। गौरतलब है कि उनके पति और जैनपैक्ट कंपनी असिस्टेंट वाईस प्रिसिडेंट स्वरूप राज ने नोएडा के सेक्टर 137 में पैरामाउंट अपार्टमेंट टावर नंबर 8 के फ्लैट नंबर 804 में पंखे से लटक सुसाइड कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः 8 पैर 2 शरीर और एस मुंह वाले बच्चे का वीडियो आया सामने, देखने के लिए जुटी थी भारी भीड़

वहीं, स्वरूप राज की माँ का रो-रो का बुरा हल है । वे मानने को तैयार नहीं है कि उसका बेटा ऐसा कुछ कर भी सकता है। वे कहती है कि मेरा बेटा ऐसा नहीं था। मेरा बेटा हिम्मतवाला वाला था। 11 साल से मेरा बेटा काम कर रहा था। दिन रात मेहनत करता था। उन्होंने मेरे बेटे को मार दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों की शिकायत के आधार पर एफ़आईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इनका निवास नोएड़ा थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में था, जबकि कंपनी ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में है। यहीं पर उन्होंने 18 दिसम्बर को अपनी जान दे दी।

Hindi News / Noida / रेप केस में हमेशा पुरुष ही दोषी नहीं होता, खुदकुशी करने वाले जैनपैक्ट के वीसी का सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप,देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.