यह भी पढ़ें
Lockdown: आधी रात को बीमार महिला ने यूपी 112 को किया फोन तो तुरंत पहुंच गई पुलिस, कराया अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री भी हुए नाराज गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में तो इन लोगों ने हद ही पार की। यहां कुछ जमातियों ने स्टाफ नर्सों के सामने अश्लील हरकतें की। साथ ही इन लोगों ने स्टाफ से बीड़ी, सिगरेट और पान मसाले की भी मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तो इन पर एनएसए लगाने तक के निर्देश दे दिए। एमएमजी के अलावा सुंदरदीप आयुर्वेदिक कॉलेज में भर्ती जमातियों पर भी नर्सों से अभद्रता का आरोप लगा है। आरोप है कि यहां भर्ती जमाती महिला नर्सों को देखकर कह रहे हैं, हमारे साथ हैदराबाद चलो, वहां जन्नत की सैर कराएंगे। सीएमओ एनके गुप्ता ने मामले की जांच की बात कही है। बिजनौर में मांगी बिरयानी व अंडाकरी बिजनौर के जिला अस्पताल में आठ विदेशी जमाती आईसोलेशन वार्ड में हैं। ये सभी इंडोनेशिया के हैं। सीएमएस ज्ञान चंद का कहना है कि इन जमातियों ने अस्पताल के स्टाफ से बिरयानी और अंडाकरी की मांग की थी। उन पर सफाई कर्मचारियों से अभद्रता करने का भी आरोप लगा है।
इसी तरह जमातियों ने बस्ती और आगरा में बिरयानी की मांग कर मेडिकल स्टाफ को परेशान किया है।
इसी तरह जमातियों ने बस्ती और आगरा में बिरयानी की मांग कर मेडिकल स्टाफ को परेशान किया है।
यह भी पढ़ें
Coronavirus: तीन टीचरों ने सड़क पर बनाई पेंटिंग, वायरस खत्म होने के दो साल बाद भी लोगों को रखेगी अलर्ट मुरादाबाद में नहीं पसंद आ रही दाल—रोटी कुछ ऐसी ही कहानी मुरादाबाद की भी है। मुरादाबाद में 68 जमातियों को तलाश किया गया था, जो तब्लीगी जमात से निकले थे। यहां 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इनमें से 8 इंडोनेशिया के हैं। इनको ठाकुरद्वारा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, ये विदेशी नागरिक स्टाफ से हैदराबादी बिरयानी मांग रहे हैं। इनको यहां की दाल—रोटी पसंद नहीं आ रही है।