नोएडा। वेस्ट यूपी के कई जिलों की बात करें तो अक्सर ट्रेन में कई लोग बिना टिकट के ही सफर करने लगते हैं। इनमें से काफी ऐसे यात्री होते हैं जो बिना टिकट ही सफर कर लेते हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी होते हैं जो ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट लिए बिना ही सफर करने लते हैं। इसके चक्कर में कई बार टीटीई द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है।
वहीं कई बार बिना टिकट सफर करने वाले लोग टीटीई को रिश्वत देकर भी सस्ते में छूटने का प्रयास करते हैं। जिसके चलते आए दिन टीटीई पर अवैध वसूली के आरोप भी लगते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अवैध वसूली रोकने के लिए एक ऐसा नियम जारी किया है जिससे वेस्ट यूपी के लाखों लोगों को फायदा होगा और पकड़े जाने पर टीटीई को रिश्वत भी नहीं देनी होगी।
क्या है नियम बता दें कि यदि आप भी ट्रेन छूट जाने के डर से बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ गए हैं तो अब टीटीई को जुर्माना या रिश्वत देने की जरुरत नहीं है। रेलवे ने ऐसा नियम लागू किया है जिसमें आप चलती ट्रेन में भी टिकट ले सकते हैं। यह रेलवे विभाग की आरक्षित टिकट देने की सुविधा के अंतर्गत है। हालांकि इसके लिए आपको टिकट पर 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
करना होगा ये काम ट्रेन में बिना टिकट ही चढ़ने पर आपको रेलवे की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए खुद ही टीटीई को तलाश कर उसे बताना होगा कि आपके पास टिकट नहीं है। इसके बाद टीटीई तय किराए के साथ 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेकर आपको हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकालकर देगा।
यह भी देखें : योगी की मंत्री ने दलितों को लेकर दिया ऐसा बयान कि मच गया हड़कंपदूसरे को नहीं सकेंगे सीट ट्रेन में अक्सर यह देखा जाता है कि टीटीई वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बर्थ खाली नहीं होने की बात कहकर सीट किसी दूसरों को देता है और उसका पैसा ले लेता है। लेकिन अब वह ऐसे नहीं कर सकेंगे। इसके चलते भ्रष्टाचार पर तो लगाम लगेगी ही, साथ ही यात्रियों को भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
Hindi News / Noida / IRCTC : रेलवे ने जारी किया ऐसा नियम, नहीं है टिकट और पकड़ ले टीटीई तो करें ये काम