scriptIRCTC : रेलवे ने जारी किया ऐसा नियम, नहीं है टिकट और पकड़ ले टीटीई तो करें ये काम | IRCTC indian railway no need to bribe TTE while having no ticket | Patrika News
नोएडा

IRCTC : रेलवे ने जारी किया ऐसा नियम, नहीं है टिकट और पकड़ ले टीटीई तो करें ये काम

भारतीय रेलवे विभाग ने ऐसा नियम जारी किया है कि टीटीई अगर बिना टिकट पकड़ लेता है तो उसे रिश्वत देने की जरूरत नहीं है।

नोएडाMay 05, 2018 / 02:09 pm

Rahul Chauhan

TTE
नोएडा। वेस्ट यूपी के कई जिलों की बात करें तो अक्सर ट्रेन में कई लोग बिना टिकट के ही सफर करने लगते हैं। इनमें से काफी ऐसे यात्री होते हैं जो बिना टिकट ही सफर कर लेते हैं। साथ ही कुछ ऐसे भी होते हैं जो ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट लिए बिना ही सफर करने लते हैं। इसके चक्कर में कई बार टीटीई द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

इस सीट पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए सपा ने खेला ऐसा दांव, सब रह गए हक्के-बक्के

train
वहीं कई बार बिना टिकट सफर करने वाले लोग टीटीई को रिश्वत देकर भी सस्ते में छूटने का प्रयास करते हैं। जिसके चलते आए दिन टीटीई पर अवैध वसूली के आरोप भी लगते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अवैध वसूली रोकने के लिए एक ऐसा नियम जारी किया है जिससे वेस्ट यूपी के लाखों लोगों को फायदा होगा और पकड़े जाने पर टीटीई को रिश्वत भी नहीं देनी होगी।
यह भी पढ़ें

अगर दुकानदार ने आपसे की ठगी तो फोन से ही यहां करें शिकायत, ले सकते हैं लाखों का हर्जाना

क्या है नियम

बता दें कि यदि आप भी ट्रेन छूट जाने के डर से बिना टिकट लिए ही ट्रेन में चढ़ गए हैं तो अब टीटीई को जुर्माना या रिश्वत देने की जरुरत नहीं है। रेलवे ने ऐसा नियम लागू किया है जिसमें आप चलती ट्रेन में भी टिकट ले सकते हैं। यह रेलवे विभाग की आरक्षित टिकट देने की सुविधा के अंतर्गत है। हालांकि इसके लिए आपको टिकट पर 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
ticket
करना होगा ये काम

ट्रेन में बिना टिकट ही चढ़ने पर आपको रेलवे की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए खुद ही टीटीई को तलाश कर उसे बताना होगा कि आपके पास टिकट नहीं है। इसके बाद टीटीई तय किराए के साथ 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेकर आपको हैंड हेल्ड मशीन से टिकट निकालकर देगा।
यह भी देखें : योगी की मंत्री ने दलितों को लेकर दिया ऐसा बयान कि मच गया हड़कंप

tte
दूसरे को नहीं सकेंगे सीट

ट्रेन में अक्सर यह देखा जाता है कि टीटीई वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बर्थ खाली नहीं होने की बात कहकर सीट किसी दूसरों को देता है और उसका पैसा ले लेता है। लेकिन अब वह ऐसे नहीं कर सकेंगे। इसके चलते भ्रष्टाचार पर तो लगाम लगेगी ही, साथ ही यात्रियों को भी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

Hindi News / Noida / IRCTC : रेलवे ने जारी किया ऐसा नियम, नहीं है टिकट और पकड़ ले टीटीई तो करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो