यह भी पढ़ें
SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए
सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग करते हुए स्वास्थ्य के साथ भाईचारा का संदेश दिया। सुबह 6 बजे से ही आयोजित किए गए शिविर में योग क्रियाएं कराई गई। चीफ गेस्ट पहुंचे डॉ. महेश शर्मा ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि योग को हम सभी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। यह शारीरिक और मानसिक विकास होता है। यहां नोएडा विधायक पंकज सिंह, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विजय आजमानी और एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन और 2014 की फेमिना मिस इंडिया कोयल राणा भी उपस्थित रही। यह भी पढ़ें
Chandrayaan-2: चंद्रमा पर फैलेगी अमरोहा की ‘खुशबू’, बनने जा रही दूसरों के लिए मिसाल
योग के प्रति ग्रामीण भी दिखे गंभीर शहरोंं में ही नहीं, बल्कि देहात क्षेत्रों में भी लोग योग के प्रति जागरुक दिखाई दिए। ग्रामीणों ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिविर में योग करने पहुंचे। यहां के कौड़ली गांव में आयोजित हुए योग शिविर कैंप में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो ने भी हिस्सा लिया। योग के अलावा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने रखने के लिए हवन-यज्ञ भी किया गया। यह भी पढ़ें