हम बात कर रहे है बागपत के जोहड़ी निवासी शूटर दादी प्रकाशी तोमर की बेटी सीमा तोमर की। सीमा तोमर शूटिंग चैंपियनशिप में इंडियन आर्मी को रिप्रेजेंट करती है।सीमा ने ब्रिटेन के डोरसेट में आयोजित आईएसएसएफ विश्वकप में रजत पदक जीता था। वह अब तक नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर कर्इ चैंपियनशिप में भाग ले चुकी है। वहीं इंटरनेशनल चैंपियनशिप की बात करें। तो सीमा तोमर अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और 18 इंटरनेशनल मेडल जीत चुकी हैं। वह हर दिन चार से पांच घंटे प्रेक्टीस करती है। इस समय सीमा तोमर अगस्त में होने वाले आेरिसेशन एशियन वल्र्ड गेम में खेलने के लिए तैयारी में जुटी है।
बड़ी खबर: इस वर्ग के लोगों ने उपचुनाव का किया बहिष्कार, भाजपा की मुसीबत बढ़ी
सर्दी में 200 तो गर्मी में चलाती है 150 गोलियां
प्रेक्टीस के दौरान सीमा तोमर हर दिन 200 गोलियां चलाती है। इन दिनों वह दिल्ली के तुगलकबाद स्थित शूटिंग कैंप में तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि वैसे तो हर दिन 200 गाेलियां चलाकर अभ्यास करती है, लेकिन गर्मी के इस मौसम में शूटिंग के दौरान वह 150 से 160 गोलियां चलाती हैं। इसकी वजह गर्मी के मौसम में लगातार गोलियां चलने की वजह से बंदूक की बैरल का अधिक गर्म हो जाना है। वह यहां भी हर दिन तीन से चार घंटे तक लगातार अभ्यास करती है।
यह भी पढ़ें-तूफान की चपेट में आने से चार लोगों की गर्इ जान, इतने दिन के लिए बंद हुए स्कूल
एक गोली की कीमत है इतने रुपये
वहीं आप को बता दें कि शूटिंग के दौरान सीमा तोमर की बंदूक से निकालने वाली एक गोली की कीमत करीब 50 रुपये है। वहीं उनकी शूटिंग गन की कीमत छह लाख रुपये है। हालांकि कैंप के दौरान इन गालियाें का खर्च (सार्इ ) स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया उठाती है।
यह भी पढ़ें-अजब गजब-आंधी तूफान से बचने के लिए लोगों ने किया ये उपाय
खेल में जोरदार प्रदर्शन करने के लिए हर दिन करती है एक्सरसाइज
वहीं सीमा तोमर ने बताया कि इस खेल में जीत ने के लिए जितनी मेहनत आैर अभ्यास मैदान में निशाना लगाने के लिए करने की जरूरत होती है। उतनी ही मेहनत फिट रहने के लिए भी करनी पड़ती है। इसी के लिए हर दिन डेढ़ से दो घंटे के लिए एक्सरसाइज करनी होती है। वहीं सीमा तोमर ने बताया कि उनका अगले लक्ष्य अगस्त में होने वाली चैंपियनशिप में गोल्ड झटकना है।