यह भी पढ़ें
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्राले ने बाइक सवार दंपती को कुचला
छह लेन की होगी सड़क एयरपोर्ट से खुर्जा तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई 100 मीटर होगी। यह करीब छह लेन की होगी, ताकि वाहन कम समय में एयरपोर्ट पहुंच सकें। इसके साथ ही यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में लगा है। जिसके चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक पहुंचने की योजना पर काम चल रहा है। एयरपोर्ट को मेट्रो, पॉड टैक्सी, हाईस्पीड रेल से भी जोड़ा जाएगा। एनएचएआई करेगा सड़क का निर्माण यमुना प्राधिकरण के सीओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एनएच-91 से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण एनएचएआई करेगा। इस संबंध में एनएचएआई को पत्र भेजा गया है। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के अन्य विकल्प भी देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही बल्लभगढ़ से भी एक सड़क बनेगी। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।