नोएडा

धूप में खड़ी कार का 60 मिनट में कौन सा पार्ट कितना हो जाता है गर्म

अगर कुछ देर के लिए कार बाहर धूप में खड़ी कर दी जाए तो कार का एसी भी काफी समय बाद उसे ठंडा कर पाता है।

नोएडाJun 05, 2018 / 02:41 pm

Rahul Chauhan

धूप में खड़ी कार का 60 मिनट में कौन सा पार्ट कितना हो जाता है गर्म

नोएडा। इन दिनों नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर में धूप और गर्मी का आलम यह है कि लोग बाहर निकलने से पहले 10 बार सोचते हैं। अगर कुछ देर के लिए कार बाहर धूप में खड़ी कर दी जाए तो कार का एसी भी काफी समय बाद उसे ठंडा कर पाता है। साथ ही बाहर गर्मी में खड़ी कार में तुरंत बैठने की हिम्मत शायद ही कोई कर पाए। अक्सर यह भी देखा जाता है कि धूप में खड़ी कार के पार्ट्स का तापमान कार के अंदर के तापमान से अलग होता है। पार्ट्स का तापमान ज्यादा अधिक होता है।
 

महज 60 मिनट में हो जाता है इतना तापमान

नोएडा के सेक्टर-16 स्थित सेंट्रल ओटो मार्केट के कार एक्सपर्ट मनीष सिंह ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कार धूप में खड़ी है तो सिर्फ 60 मिनट में उसके पार्ट्स का तापमान अलग-अलग डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। उन्होंने बताया कि एक रिसर्च में यह पाया गया है कि 1 घंटे में कार के‍ कैबि‍न का तापमान 46 डि‍ग्री सेल्‍सि‍यस तक पहुंच जाता है। जिसकी वजह से धूप में खड़ी कार में बैठना और उसे तुरंत चलाना बेहद मुश्‍कि‍ल हो जाता है। इतना ही नहीं, इससे कार में कई तरह की खराबी होने का भी खतरा बढ़ जाता है।
 

car
हर पार्ट का इतना हो जाता है तापमान

रिसर्च के मुताबिक जब भी लोग गर्मी के दि‍न में अपनी कार में बैठते हैं तो वह कार का स्‍टीयरिंग व्‍हील छू भी नहीं पाते। वहीं जब बाहर खड़ी कार के भीतर का औसत तापमान 46 डि‍ग्री सेल्‍सि‍यस हो जाता है तो डैशबोर्ड का तापमान 69 डि‍ग्री, स्‍टीयरिंग व्‍हील का 52 डि‍ग्री और सीट का तापमान करीब 50 डि‍ग्री सेल्‍सि‍यस तक हो जाता है।
 

car
छांव में खड़ी का इतना होता है तापमान

रिसर्च के मुताबिक‍ छांव में खड़ी कार के अंदर का तापमान एक घंटे यानि महज 60 मिनट में करीब 37 डि‍ग्री सेल्‍सि‍यन तक पहुंच जाता है। जबकि, डैशबोर्ड का तापमान 47 डि‍ग्री, स्‍टीयरिंग व्‍हील्‍स का 41 डि‍ग्री और सीट का तापमान करीब 40 डि‍ग्री सेल्‍सि‍यस तक हो जाता है।

Hindi News / Noida / धूप में खड़ी कार का 60 मिनट में कौन सा पार्ट कितना हो जाता है गर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.