scriptखुशखबरी! इस आैद्योगिक सेक्टर के पार्क के नीचे बनार्इ जाएगी डबल फ्लोर बेसमेंट पार्किंग | Industrial sector of park will be created under the double floor basement parking | Patrika News
नोएडा

खुशखबरी! इस आैद्योगिक सेक्टर के पार्क के नीचे बनार्इ जाएगी डबल फ्लोर बेसमेंट पार्किंग

इस डबल बेसमेंट पार्किंग में एक बार में करीब 250 वाहनों की पार्किंग हो सकेगी

नोएडाSep 14, 2016 / 01:59 pm

Rajkumar

double basement

double basement

नोएडा। सेक्टर-1 में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सड़कों पर वाहन खड़े नहीं करने होंगे। प्राधिकरण की योजना पार्कों के नीचे पार्किंग के तहत यहां डबल बेसमेंट पार्किंग का कम शुरू होने जा रहा है। पार्किंग का निर्माण अक्टूबर में शुरू होगा। इसे 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा। यहां एक बार में करीब 250 वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। फिलहाल पार्किंग में पैसे घंटे के हिसाब से लिए जाएंगे या फिर कोई नई पॉलिसी तैयार होगी। इसको लेकर प्राधिकरण में जल्द बैठक आयोजित की जाएगी।

40 करोड़ रुपए के बजट में तैयार होगा

शहर में पार्कों के नीचे पार्किंग की योजना अब अपने अहम चरण में है। इसकी शुरुआत अक्टूबर में होगी। पार्किंग का निर्माण करीब 40 करोड़ रुपए में किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए कंपनी का चयन हो चुका है। ऐसे में पार्किंग निर्माण के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा। खास बात यह है कि पार्किंग निर्माण के बाद पार्क को यथावत स्थिति में लाया जाएगा। ताकि हरियाली को नष्ट न हो। बताते चले कि सेक्टर-01 औद्योगिक सेक्टर है।

बन जाती है ट्रैफिक की समस्या

यह सेक्टर नोएडा के दिल्ली से भी जोड़ता है। कॉरपोरेट आॅफिस के साथ यहां कई छोटे बड़े औद्योगिक इकाईयां भी है। ऐसे में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यहां आने वाले वाहन सड़क किनारे ही वाहनों को खड़ा करते हैं। जिससे जाम की समस्या बन जाती है। लिहाजा यहां पार्किंग निर्माण से वाहनों को वहां खड़ा किया जा सकेगा। परियोजना अभियंता मो. ईशरत ने बताया कि काजगी कार्य पूरा किया जा चुका है। अक्टूबर में कार्य शुरू किया जाएगा। 18 माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि जल्द ही लोगों को सहुलियत दी जा सके।

सड़कों पर पार्किंग से हाेता है जाम

दो दिन पहले हुर्इ मीटिंग के दौरान प्राधिकरण चेयरमैन संजय अग्रवाल की आेर से प्राधिकरण आैर ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया है कि आैद्योगिक सेक्टरों की सड़कों पर खड़ी होने वाली पार्किंग को खत्म करने की बात की थी। साथ ही व्यवस्था करने को कहा था। ये हाल सिर्फ आैद्योगिक सेक्टरों का ही नहीं है। सभी तरह के सेक्टरों का है। जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है।

Hindi News / Noida / खुशखबरी! इस आैद्योगिक सेक्टर के पार्क के नीचे बनार्इ जाएगी डबल फ्लोर बेसमेंट पार्किंग

ट्रेंडिंग वीडियो