दरअसल, भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में कुछ परिवर्तन किया है। अब यूजर्स के लिए टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन करना आवश्यक होगा। इसके बगैर ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो सकेगा। यह नियम उन यूजर्स के लिए लागू होगा, जिन्होंने कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक ऐप या फिर वेबसाइट के माध्यम से ट्रेन का टिकट बुक नहीं कराया है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है। इस प्रक्रिया के बाद आपको टिकट बुक करने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- दंगाइयों पर काबू पाएगी बुलडोजर रोबो गन, सीएम योगी के आदेश का इंतजार इस तरह वेरिफाई करें मोबाइल नंबर और ई-मेल – सबसे पहले आईआरसीटीसी के ऐप या फिर वेबसाइट पर विजिट करें
– इसके बाद वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करना होगा। – यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरना होगा। – मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरने के बाद वेरिफाई पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- अब शराब के अधिक रेट नहीं वसूल सकेंगे ठेके वाले, सरकार ने लागू की ये नई व्यवस्था – वेरिफाई क्लिक करते ही मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करेंगे तो मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
– ठीक इसी तरह ई-मेल आईडी पर आए ओटीपी को दर्ज करने पर मेल आईडी वेरिफाई होगी। – इसके बाद आप अपने अकाउंट से किसी भी ट्रेन का ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।