नोएडा

Indian Railway Time Table: बदल गर्इ ट्रेनों की समय सारणी, देखें पूरी लिस्ट

एक नवंबर से ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है, उत्तर रेलवे से दूसरी जगह सफर करने वालोें के लिए बड़ी खबर यह है बड़ी खबर, देखें पूरी लिस्ट…

नोएडाNov 01, 2017 / 04:32 pm

Rajkumar

नोएडा। उत्तर रेलवे से सफर करने वालोें के लिए एक नवंबर से 59 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। अगर आप गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ से ट्रेन पकड़ते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। इनमें कई ट्रेन ऐसी है, जो कि पहले के तय समय के मुकाबले पहले ही प्लेटफॉर्म से रवाना हो जाएंगी। जबकि कुछ ट्रेन अब अपने पूर्व के निर्धारित समय के बाद जाएंगी। इसके अलावा एक ट्रेन ऐसी हैं, जो बुधवार को रद्द की गई है। इसलिए आप ये खबर पढ़कर होने वाली असुविधा से बच सकते हैं। रेलवे अधिकारी ने बताया कि बुधवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू-जमुना एक्सप्रेस (14650) रद्द रहेगी।

तय समय से पहले चलेगी ये ट्रेनें

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। नई दिल्ली और दिल्ली रेलवे स्टेशन से जो ट्रेन पुराने समय से पहले छुटेंगी। उनमें (15013) जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस 11.20 रात्रि की जगह 11,10 रात्रि, (14723) कानपुर सेंट्रल-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस सुबह 4.47 की जगह 4.32 पर, (14673) जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 11.47 सुबह की जगह 11.32 पर, (14649) जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 11.35 की जगह 11.30 बजे सुबह से चलेंगी।

ये ट्रेनें अब तय समय के बाद जाएगी

पुराने निर्धारित समय के बाद चलने वाली ट्रेनों में (12582) नई दिल्ली-मडुवाडीह एक्सप्रेस रात्रि 10.25 की जगह रात्रि 10.35 बजे, (14041) दिल्ली सराय रोहिला-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस रात्रि 21.50 की जगह 22.10 रात्रि, (14646) जम्मू तवी-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस रात्रि 20.45 की जगह रात्रि 21.00 चलेंगी। इसके साथ-साथ कुछ पैसेंजर और मेमू ट्रेन के छुटने के टाइम को भी आगे बढ़ाया गया है।

रद्द ट्रेन के पूरे पैसे होंगे वापस

उत्तर रेलवे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि नई समय सारणी के मुताबिक गाजियाबाद से 04 ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय से पहले और 03 ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय के बाद चलेंगी। इसके अलावा बुधवार को एक ट्रेन रद्द रहेगी। ऐसे में आरक्षित टिकट रद्द कराने पर यात्रियों का पूरा फैसा रिफंड कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारी ने बताया कि अधिकतर ट्रेन में 10 से 20 मिनट का बदलाव देखने को मिलेगा।

इस बीच यह भी बता दें कि एक नवम्बर से रेलवे की ओर से ट्रेनों की नई समय सारिणी लागू की जा रही है। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 55 ट्रेनों का समय पांच मिनट से लेकर 55 मिनट तक बदल गया है। बदला हुआ टाइम टेबल मंगलवार रात बारह बजे के बाद से लागू हो गया है। एडीआरएम संजीव मिश्रा के मुताबिक मंडल के सभी स्टेशन पर नया टाइम टेबल पहुंच गया है। वहीं रनिंग स्टाफ को भी नया टाइम टेबल उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि किसी यात्री को दिक्कत होने पर उनसे सहायता की जा सके। नई समय सारिणी में मंडल से चलने वाली 18 एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। इसकी वजह से ट्रेनों के समय में पांच से 15 मिनट की कमी आएगी। इसी कड़ी में 16 पैसेंजर ट्रेनों की गति बढ़ाकर पांच मिनट से 55 मिनट तक का समय कम किया गया है। डीएमयू और मेमो के समय भी कम किए गए हैं।

जिन ट्रेनों का टाइम बदला गया है वो इस प्रकार हैं

14265 जनता एक्सप्रेस रात 11. 35 बजे के बजाय रात 11 बजे। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस सुबह 5.18 बजे के बजाय सुबह 4.13 बजे। 14512 नौचंदी एक्सप्रेस रात 11. 35 बजे के बजाय रात 11.8 बजे। 13430 मालदा टाउन एक्सप्रेस रात 9.32 बजे के बजाय रात 8.27 बजे। 15013 जिम कार्बेट एक्सप्रेस रात 2.45 बजे के बजाय रात 2.20 बजे। 14266 जनता एक्सप्रेस रात 12. 45 बजे के बजाय रात 12.28 बजे चलेगी 54055 दिल्ली पैसेंजर दोपहर 3.25 बजे के बजाय शाम 4.15 बजे चलेगी। 55306 रामनगर पैसेंजर सुबह 9.25 बजे के बजाय सुबह 9.50 बजे आएगी। मंडल से गुजरने वाली कुल 18 एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बदल गयी है। 16 पैसेंजर ट्रेनों के अलावा 8 डीएमयू व एएमयू भी शामिल है।

गौरतलब है कि मंडल रेल प्रशासन की ओर से एक नवंबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। मुरादाबाद से होकर जाने वाली अंत्योदय और हमसफर ट्रेन के ठहराव का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। मंडल प्रशासन ने सभी स्टेशन मास्टरों, चालकों, गार्डों को वर्किंग टाइम टेबल वितरित करना शुरू कर दिया है। दो नई ट्रेनें भी चलाई जाएगी। दरभंगा-जालंधर सिटी साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार की रात 9.05 बजे मुरादाबाद से होकर जालंधर के लिए जाएगी, जबकि प्रत्येक रविवार की शाम छह बजे मुरादाबाद से होकर दरंभगा के लिए जाएगी। इस ट्रेन में 16 जनरल बोगियां होंगी। हालांकि, इस ट्रेन को चलाने की तारीख घोषित नहीं की गई है। इसी तरह से सप्ताह में एक दिन सियालदह-जम्मूतवी के बीच हमसफर एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार की सुबह 11.40 बजे मुरादाबाद से होकर जम्मूतवी जाएगी। प्रत्येक बुधवार की दोपहर 3.15 बजे यह ट्रेन मुरादाबाद से होकर सियालदह जाएगी। इस ट्रेन में एसी थ्री के कोच लगे होंगे।

Hindi News / Noida / Indian Railway Time Table: बदल गर्इ ट्रेनों की समय सारणी, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.