नोएडा

काम की खबर : यहां आधार लिंक कराने से मिल सकते हैं 10 हजार रुपये

केंद्र सरकार ने अधिकांश सुविधाओं के लिए आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है। वहीं अब आप ऐसा करने से 10 हजार रुपये तक जीत सकते हैं।

नोएडाMay 05, 2018 / 06:58 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। केंद्र सरकार द्वारा अधिकांश सुविधा के लिए आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया हुआ है। जिसके बाद सभी लोगों ने जगह-जगह अपने आधार लिंक करा दिए हैं ताकि वह किसी भी लाभ से वंचित न रहे। वहीं अब एक ऐसी भी स्कीम शुरु हुई है जिसमें आप आधार लिंक कराएंगे तो आपको पैसे जीतने का मौका मिल सकता है। वो भी पूरे 10 हजार रुपये।
यह भी पढें : बिना टिकट कर रहे हैं सफर तो घबराए नहीं, बस करें ये काम तो टीटीई भी नहीं करेगा जुर्माना

कैसे मिलेंगे 10 हजार

भारतीय रेलवे द्वारा अपने उन यूजर्स को 10 हजार रुपये जीतने का मौके दी रही है जो ऑनलाइन वेबसाइट IRCTC पर अपना अकाउंट आधार से लिंक करा रहे हैं। यदि आप भी 10 हजार रुपये जीतना चाहते हैं कि तो आपको जून 2018 से पहले ही अपने आधार को आईआरसीटीसी पर अपने अकाउंट से लिंक करना होगा।
क्या है स्कीम

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने इसी साल जनवरी में अपनी लकी ड्रॉ स्कीम लॉन्च की है जो जून 2018 तक लागू है। इस स्कीम के तहत हर महीने के दूसरे हफ्ते लकी ड्रॉ निकाला जाता है। इसमें चुने गए पांच व्यक्तियों को 10-10 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया जाता है।
यह भी पढ़ें

चलते हुए फोन पर बात करने वाले जान लें ये बड़ी बात, कहीं फंस न जाए दोतरफा मुसीबत में

railway
इस तरह लिंक करें आधार

स्कीम में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

1- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/eticketing/loginHome.jsf पर जाना होगा।
2- यहां अपनी आईडी लॉगिन करने के लिए पासवर्ड डाले और माई प्रोफाइल पर क्लिक करें।

3- प्रोफाइल सेक्‍शन में जाने के बाद आधार केवाईसी पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुलकर आएगा।
4- ऐसा करने पर आपके आधार से रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।

5- ओटीपी को वेबसाइट में मांगे गए स्थान पर भरें।

6- ऐसा करने पर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट वेरिफाइ हो जाएगा।
यह भी देखें : योगी की मंत्री ने दलितों को लेकर दिया ऐसा बयान कि मच गया हड़कंप

train
आधार लिंक से मिलेगी ये सुविधा

आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करने के बाद आपको हर महीने 12 रेल टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। वहीं जिन लोगों ने इसे आधार से लिंक नहीं किया है वह एक साल में केवल 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

शराब की दुकान की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए कितने बजे खुलेंगी और होंगी बंद

ऐसे ले कैश प्राइज में भाग

भारतीय रेलवे की लकी ड्रॉ स्कीम में भाग लेने के लिए आपका आईआरटीसी अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही यूजर को कम से कम एक पीएनआर बुक करना होगा। साथ ही बुकिंग कराने वाले यूजर की जानकारी उसके आईआरसीटीसी अकाउंट प्रोफाइल से भी मैच होना चाहिए। इस तरह के लोग इस स्कीम में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

अगर दुकानदार ने आपसे की ठगी तो फोन से ही यहां करें शिकायत, ले सकते हैं लाखों का हर्जाना

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ

आईआरसीटीसी पर आधार लिंक कर 10 हजार रुपये पाने की स्कीम में वह यूजर आवेदन नहीं कर सकते जिन्होंने यात्रा कैंसिल कर हो और TDR फाइल किया हो। वहीं जो लोग इसमें आवेदन करते हैं और जीत जाते हैं उनके नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर महीने के शुरुआती सप्‍ताह में ही दिखाए जाएंगे। साथ ही विजेता का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। वहीं इस स्कीम में आईआरसीटीसी के कर्मचारी भी भाग नहीं ले सकते।
लोग भी कर रहे आवेदन

ग्रेटर नोएडा के गामा सेक्टर में रहने वाले विरेंद्र शर्मा का कहना है कि वह अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं और उन्होंने भी आईसीआरटीसी का एप अपने फोन में रखा हुआ है। हाल ही में उन्होंने आधार को लिंक किया था। वहीं अब उन्होंने रेलवे की लकी ड्रॉ स्कीम में भी आवेदन किया है। हालांकि इनका कहना है कि शायद ही इनका नंबर इसमे आएगा क्योंकि लाखों लोगों ने इसमें आवेदन किया होगा।

Hindi News / Noida / काम की खबर : यहां आधार लिंक कराने से मिल सकते हैं 10 हजार रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.