नोएडा

Weather Alert: इस दिन फानी तूफान यूपी के इन शहरों में भी ढा सकता है कहर

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
यूपी में भी कहर ढा सकता है चक्रवात फानी
2-3 मई को यूपी हो सकती है बारिश

 

नोएडाMay 01, 2019 / 12:14 pm

Ashutosh Pathak

madhya pradesh weather alert 6 may 2019

नोएडा। दक्षिण राज्य ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटों से उठने वाले फानी चक्रवात को लेकर कई राज्यों में अलर्ट ( alert ) जारी किया गया है, लेकिन फानी( Cyclone fani ), तूफान ( storm ) बनकर उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों में अपना असर दिखा सकता है। जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यूपी में भी किसानों ( farmers ) को अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ( weather department ) की ओर से जारी चेतावनी ( Warning ) में संभावना जताई गई है कि 2 और 3 मई को उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कई इलाकों में फानी के कारण हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। यानि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। इससे वातावरण में 80 से 90 प्रतिशत नमी आ सकती है। इसके साथ ही किसानों को हिदायत दी गई है कि खेतों में तैयार खड़ी फसल को काट कर सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था कर लें। खुले में रखे अनाज को भी फिलहाल कहीं सुरक्षित रख लें।
आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में पिछले काफी दिनों से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है। पारा 42 डिग्री के पर पहुंच रहा है। कई इलाकों में लू और तेज धूप के वजह से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। लेकिन फानी तूफान की तहत आज कई जगह सुबह-सुबह आसमान में हल्की बदली देखने को मिली।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
 

Hindi News / Noida / Weather Alert: इस दिन फानी तूफान यूपी के इन शहरों में भी ढा सकता है कहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.