नोएडा. पहाड़ों पर पिछले दिनों हुई बर्फबारी (Snow Fall) का असर नोएडा समेत दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में दिखने लगा है। यहां नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बर्फीली हवाएं (Cold Wave) चल रही है। इसकी वजह से उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में रविवार को तापमान में गिरावट आई। इसके साथ ही नया पश्चिमी विक्षोभ के ताकतवर होने से पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी (Snow Fall) हो सकती है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में एक बार फिर से देखने को मिलेगा। फिर से चलने वाली शीतलहर (Cold Wave) की वजह से इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की आशंका है। हालांकि, 20 और 21 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से नोएडा समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के दूसरे इलाकों में ठंड से धीरे-धीरे निजात मिलनी शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सैनिक परिवार ने दिखाया आईना, शहादत पर खूब होती है वाहवाही, बाद में कोई नहीं आता सुद लेने, देखें वीडियो
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के साथ ही इसके आस-पास के क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इसकी वजह से सोमवार और मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली-नोएडा सेत पूरे एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर असर दिखा सकता है। इस वजह से मंगलवार को दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार हैं। सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा भी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: सुहाग रात में नई नवेली दुल्हन ने घर में किया ऐसा काम, पूरे इलाके में हो रही है चर्चा
गौरतलब है कि इससे पहले भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले दिनों पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर रविवार को दिल्ली में दिख चुका है। तब दिल्ली में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं थी। वहीं, शाम को हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चली थी। इस वजह से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसका असर सोमवार को भी देखने को मिला, जिसकी वजह तापमान में काफी कमी आई है।
यह भी पढ़ें- प्याज का दाम होगा आधा, इस वजह से सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो
आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से जारी अखिल भारतीय बुलेटिन में कहा गया है कि 20 और 21 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने लगेगा। इस फायदा ये होगा कि नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर, समेत पूरे उत्तर भारत के दूसरे इलाकों में ठंड से धीरे-धीरे निजात मिलनी शुरू हो सकती है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में कई इलाकों में कोल्ड डे यानी पाला पड़ने की स्थिति बनी रही।