यह भी पढ़ें
World Cup 2019: इन झगड़ों से भारत-पाकिस्तान मैच बना रोमांचक, हाथापाई तक की आ चुकी है नौबत
कयास लगाए जा रहे हैं कि मैनचेस्टर में होने वाले इस मैच में भारत एक्सट्रा तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकता है। ऐसे में सवाल ये है कि इस अहम मैच में विराट कोहली किस तेज गेंदबाज पर भरोसा जताएंगे, मोहम्मद शमी या भुवनेश्वर कुमार पर। क्योंकि यूपी से आने वाले इन दोनों ही गेंदबाजों का पाक के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। ये दोनों ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगाम कसने में माहिर हैं। देखने वाली बात ये होगी कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह के साथ मुख्य भूमिका में भुवनेश्वर कुमार होंगे या फिर मोहम्मद शमी। यह भी पढ़ें
विश्व कप क्रिकेट : पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय क्रम बरकरार रखने के लिए उतरेगा भारत
2015 के विश्व कप में शमी ने चटाई थी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी 2015 विश्व कप के उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने उस विश्व कप में सबसे उम्दा प्रदर्शन किया था। 2015 के विश्व कप में मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट चटकाए थे। शमी ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज यूनिस खान, कप्तान मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज को पवेलियन पहुंचाया था। उन्होंने उस मैच में 9 ओवरों में मात्र 35 रन दिए थे। उनके मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक उन्हें विश्व कप 2019 के किसी मुकाबले में नहीं खिलाया गया है, लेकिन विश्व कप से पहले उनके शानदार प्रदर्शन की बदोलत ही उन्हें टीम में शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें