तेज गेंदबाजों की भूमिका हो सकती है अहम अनुमान के मुताबिक मैनचेस्टर में बारिश नहीं होती है और बादल छाए रहते है तो तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है। बादल की वजह से तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट मिलेगी। स्पिनर्स की बजाए सीमर्स को तरजीह भारतीय टीम (Indian Cricket Team) दे सकती है। भारत mohammed shami, jasprit bumrah, Bhuvneswer Kumar को उतार सकता है। ICC World Cup 2019 में इकलौते हैट्रिक मैन मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही खुद को साबित कर दिखाया है। अभी तक मोहम्मद शमी ने वल्र्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है।
अमरोहा के रहने वाले है मोहम्मद शमी ICC World Cup 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके है। वहीं, बुलंदशहर के रहने वाले भुवनेश्वर कुमार भी शुरू के तीन मुकाबलों में अपना दम दिखा चुके हैं। भले ही भुवनेश्वर कुमार ने विकेट कम लिए हो, लेकिन उनकी स्विंग गेंदबाजी ने विदेशी बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया है। हालांकि चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। जिसकी वजह से मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में खेलना का मौका मिला। शमी ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर किया है।