यह भी पढ़ें
अगर दुकानदार ने की आपसे ठगी तो यहां करें फोन, मिल सकता है लाखों का हर्जाना जिसके बाद से Post Office के खाताधारकों (account holders) के लिए DOOR STEP BANK जैसी सुविधा शुरू होने जा रही है, जिसमें घर बैठे ही एक कॉल पर आपको पैसे डिलीवर हो जाएंगे। इसके लिए खाताधारकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं, इस योजना के तहत घ बैठे नगद जमा करने की भी सुविधा होगी। यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री की इस योजना से लाखों को मिला नौकरी का सुनहरा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी इसके लिए 21 अगस्त 2018 को एक helpline number जारी किया जाएगा। जिस पर कॉल करने पर पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) द्वारा घरों में पैसे पहुंचाए जाएंगे। हालांकि योजना के तहत शुरुआत में 5 हजार रुपये ही घर पर डिलीवर और जमा हो सकेंगे। लेकिन अगले कुछ महीनों में 15 हजार और फिर कुछ दिनों बाद अधिकतम 25 हजार की हॉम डिलीवरी हो सकेगी। IPPB SCHEME के तहत भारतीय डाक घर (INDIAN POST OFFICE) की सभी 1.55 लाख शाखाओं को लिंक कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें
टिकट के बिना कर रहे हैं सफर तो घबराए नहीं, बस करें ये काम तो टीटीई भी नहीं करेगा जुर्माना
इस नंबर पर कॉल करने पर होगी कैश होगा डिलीवर नोएडा के सेक्टर-19 स्थित पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी राजेश अग्रवाल ने बताया कि आइपीपीबी योजना के तहत घर बैठे ही पैसों की डिलीवरी और जमा के लिए खाताधारकों के लिए 15529 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद खाताधारकों को रकम लेने या जमा करने के बारे में बताना होगा। इसके साथ ही कॉल सिर्फ उसी नंबर से करने की इजाजत होगी जो नंबर खाते से लिंक है। इसके बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा, जिसमें पोस्टमैन के आने की जानकारी होगी। यह भी पढ़ें