नोएडा

चीन के खिलाफ फूटा नाेएडावासियों का गुस्सा, ऐसे जताया आक्रोश

india china border tension के बीच Noida के लोगों का चीन के राष्ट्रपति Xi jinping पर गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लाेगाें ने बीच सड़क चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका।

नोएडाJun 18, 2020 / 06:28 pm

shivmani tyagi

xi jinping

//www.dailymotion.com/embed/video/x7uj71r?autoplay=1?feature=oembed
नाेएडा। भारत चीन सीमा पर हुई संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत ने लोगों का चीन के प्रति आक्रोश बढ़ा दिया है। कई सामाजिक संगठनों और पार्टियों ने प्रदर्शन करते हुए चीन और चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला फूंका।
यह भी पढ़ें

CoronaVirus: मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद के हालात को लेकर मोदी सरकार चिंतित, आज अमित शाह करेंगे समीक्षा

India China border पर हुई टेंशन के बाद पुतला जलाने वालों ने भारत सरकार से शहीद सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग करते हुए चीन काे मुंह ताेड़ जवाब देने के लिए कहा। ग्रेटर नोएडा में चीन के खिलाफ तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ( Xi Jinping ) का पुतला जलाते हुए जमकर लात घूसे भी चलाए। इस दाैरान चीन मुर्दाबाद, चीन तेरी तानाशाही नहीं चलेंगे के नारे लगाए।
यह भी पढ़ें

त्या! घर में मासूम बच्चों के साथ थी महिला, सीढ़ियों पर पड़ा मिला शव

सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री ( Pm modi ) को ( india china border tension ) के बीच चीन के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। चीन काे जवाब देना चाहिए ताकि वह दोबारा से इस तरीके की हरकत करने की हिम्मत नाजुटा सके।
यह भी पढ़ें

भाजपा सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को एटीएस ने किया गिरफ्तार

पुतला जलाने वालों ने कहा कि, हमारे जो जवान लगातार शहीद हो रहे हैं उनको भी बचाने का काम किया जाए। भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के बीच पूरे देशवासियों में चीन की हरकत के खिलाफ गुस्सा है।

Hindi News / Noida / चीन के खिलाफ फूटा नाेएडावासियों का गुस्सा, ऐसे जताया आक्रोश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.