उत्तर प्रदेश में इससे पहले आयकर विभाग ने कानपुर, झांसी और एनसीआर में अस्पताल चलाने वाले कई कारोबारी समूहों पर छापेमारी कर 150 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड बताया कि तलाशी 27 जुलाई को शुरू की गई थी, जिसमें इन समूहों के 44 परिसरों को शामिल किया गया। इन समूहों की पहचान नहीं बताई गई। वहीं, कानपुर और झांसी में आयकर ने बुधवार को छापेमारी की। जिसमें अभी भी कार्रवाई खत्म नहीं हुई।
लोटस ग्रुप में 20 करोड़ ट्रांजक्शन की थी सूचना आयकर विभाग के अफसरों को ये खबर थी कि लोटस ग्रुप ने हाल ही में जमीन बेची है। इसी में 20 करोड़ के लेन-देन किया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीम को कुछ अहम दस्तावेजों से लेकर कैश बरामद किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में आयकर ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया।
कानपुर और झांसी में भी आयकर का शिकंजा इनकम टैक्स ने झांसी में सपा पूर्व एमएलसी समेत कई बड़े कारोबारियों के यहां छापेमारी की। तीन टीमें नोएडा दिल्ली और ने कानपुर में 6 जगह पर छापेमारी की। नोएडा और दिल्ली में भी यूपी से जुड़े दो रियल स्टेट कारोबारी के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। टीम को कुठ दस्तावेज मिले हैं, जिनके आदार पर जांच शुरू की है। फिलहाल अभी तक आयकर विभाग के किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।