कैसे पहचाने की विषैले सांप ने डसा है या नहीं-
क्या करें प्राथमिक उपचार- अगर ये मालूम हो जाए तो इसका तुरंत प्राथमिक उपचार करना शुरू कर दें। जिसके तहत अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) का निशान बनाते बना कर उतनी देर में कट लगा लें।उसके बाद उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे से बांध ले। जिससे जहर उपर ना चढ़े। इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरुरू है कि पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें। क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें।
सांप काटने के दौरान मरीज के लिए विशेष- पीड़ित को सांप से दूर ले जाएं और घबराहट दूर करने में उसकी मदद करें। सांप के काटने वाली जगह पर कोई रिंग, चूड़ी या अन्य गहने पहने हों तो तुंरत उतार दें। पीड़ित के जूते और कपड़े सुविधाजनक हों तो भी उता दें। जख्म पर पट्टी बांध दें। पट्टी के लिए पेड़ की छाल, अखबार का टुकड़ा, स्लीपिंग बैग या बैकपैक फ्रेम का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें की मरीज इस दौरान बिल्कुल भी न चले, क्योंकि मांसपेशियों की रगड़ से जहर तेजी से फैल सकता है। मरीज को दर्द से आराम के लिए खुद से एस्प्रिन या कोई दर्द निवारक दवा बिल्कुल न दें।