विश्व कप 2019 के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोेषणा हो चुकी है। मौसम और पिच की स्थिति के लिहाज से टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। विराट कोहली ने टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एेलान किया। विश्व कप में एक्सपर्ट तेज गेंदबाजों को निर्णायक भी मान रहे है। इनकी भूमिका मैच में खास होगी। साउथ अफ्रीका से होने वाले विश्व कप के मैच में भारतीय टीम में मेरठ के भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गइर् है। वहीं, अमरोहा निवासी मोहम्मद शमी काे आराम दिया गया है।
क्रिकेट कोच गौरव भाटी का कहना है कि प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह आैर भुवनेश्वर को शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी आैर भुवी में से एक को लिया जाना तय माना रहा था। क्योंकि विश्व कप के हुए कुछ मैचों में स्पिनरों ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।
दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मौसम की लुकाछिपी में भुवनेश्वर कुमार की गेंदें अफ्रीका के खिलाड़ियों को मुसीबत में डाल सकती है। यहीं वजह उनकी टीम में लिए जाने की रही है।
एक्सपर्ट का कहना है कि पिच को देखें तो भारतीय टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव व युजवेंद्रा सिंह के साथ मैदान में उतर सकती थी। लेकिन इनमें से मोहम्मद शमी की जगह भुवी पर कप्तान ने भरोसा जताया है।